महाराष्ट्र में कोविड का मुआवज़ा मौत के आधिकारिक आंकड़े से 26,000 ज़्यादा

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, राज्‍य में अब  तक कोविड के कारण 143,706 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
मुंबई:

Maharashtra:महाराष्ट्र में कोविड से हुई मौतों के लिए दिए जा रहे मुआवज़े की तादाद उस संख्या 1.4 लाख से कम से कम 26,000 ज़्यादा है, जो राज्य में COVID-19 से हुई मौत का आधिकारिक आंकड़ा है. राज्य में मुआवज़ा मौतों के आधिकारिक आंकड़े को पार कर चुका है, और इसके बावजूद अब भी 26,000 से ज़्यादा आवेदन योग्य पाए गए हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, राज्‍य में अब  तक कोविड के कारण 143,706 लोगों की मौत दर्ज की गई है. मुआवजे के लिए 241,088 आवेदन प्राप्‍त हुए थे जिनकी जांच के बाद राज्‍य ने 158,296 को मुआवजे भुगतान के लिए मंजूरी दी है. 68,069 आवेदनों को रद्द किया गया था जबकि 14,723 आवेदन फिलहाल पेंडिंग हैं. GRC द्वारा अस्‍वीकृत आवेदनों  की समीक्षा के बाद  11,596 अपीलों को भुगतान के लिए मंजूरी दी गई थी, इसके साथ ही पात्र लाभार्थियों की संख्‍या 169,892 तक पहुंच गई थी. इस समय पंजीकृत कोविड मौतों और मंजूर आवेदनों का अंतर 26, 186 है.  

इस बीच देश में कोरोना के कारण मौतों की संख्‍या लगातार कम हो रही है.देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,362 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 66 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 178.90 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 54,118 हैं. रिकवरी रेट अभी 98.68% है. पिछले 24 घंटों में 9,620 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,23,98,095 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी 0.71% है. वीकली पॉजिटिविटी 0.73% है. अब तक 77.34 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है. पिछले 24 घंटों में 6,12,926 कोरोना टेस्टिंग हुई है. 

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 23 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,08,479 हो गयी. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए.मृतकों की संख्या 11,877 पर बनी हुई है. ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,63,423 हो गए जबकि मृतकों की संख्या 3,392 पर बनी हुई है.

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* यूक्रेन के कुछ शहरों में रूस ने किया सीज़फायर, यूक्रेनियों को निकलने के लिए देगा वक्त
* "हम आपके गुलाम हैं क्या?" पश्चिमी देशों के 22 राजदूतों की संयुक्त चिट्ठी पर भड़के पाक PM इमरान खान
* UP Election 2022: सपा के गढ़ आजमगढ़ में क्या BJP बढ़ा पाएगी अपनी सीटें, क्या हैं सियासी समीकरण?

Advertisement

VIDEO: बच्‍चे भी झेल रहे युद्ध की विभीषिका, 11 साल का बच्‍चा 1000 किमी का सफर कर पहुंचा स्‍लोवाकिया

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Prashant Kishor का अनशन या Pappu Yadav का चक्काजाम, ऐसे सुलझेगा BPSC विवाद?
Topics mentioned in this article