महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस (Maharashtra Coronavirus) के 56,286 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,29,547 हो गए. इसके साथ ही 376 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 57,028 हो गई. महाराष्ट्र में बुधवार को 59,907 मामले सामने आए थे और 322 लोगों की मौत हुई थी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल 36,130 रोगियों को ठीक होने के बाद बृहस्पतिवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसकी वजह से राज्य में अब तक ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 26,49,757 हो गई है. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,21,317 है.
COVID-19 के मामलों में तेज वृद्धि के बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने दावा किया है कि बृहस्पतिवार को टीके की कमी के कारण मुंबई के 25 निजी अस्पतालों में लोगों को टीके की खुराक नहीं दी जा सकी. शहर के नगर निगम ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि टीकाकरण के लिए मंजूर 71 केंद्रों में से 25 पर टीके की खुराक नहीं दी जा सकी क्योंकि इन निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीके उपलब्ध नहीं थे.
महाराष्ट्र के सतारा में रोका गया कोरोना टीकाकरण, राज्य में बची है सिर्फ 3 दिन की खुराक
विज्ञप्ति में कहा गया कि बाकी केंद्रों पर टीके की खुराक दी गई लेकिन केवल एक दिन के लिए ही टीके उपलब्ध हैं तथा निगम और टीके उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.
महाराष्ट्र में हर 5 मिनट में कोरोना से 1 मौत, कई जिलों में रेमडेसिविर का स्टॉक खत्म
मुंबई में कुल 120 टीकाकरण केंद्र चलाए जा रहे हैं, इनमें से 49 का संचालन महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी कर रहा है. विज्ञप्ति में कहा गया कि इन केंद्रों पर हर दिन 40,000 से 50,000 लोगों को टीके की खुराकें दी जाती हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक बयान में कहा गया कि राज्य में दिनभर में 2,36,815 कोरोना जांच की गईं और अब तक कुल 2,13,85,551 जांच हो चुकी हैं.
VIDEO: महाराष्ट्र में कोरोना हुआ बेकाबू, इन जिलों में सबसे ज्यादा केस