अपने चतुर सियासी पैतरों से महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को गिराने में अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis)को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली नई सरकार में डिप्टी सीएम (उप मुख्यमंत्री) की भूमिका मिली है. फडणवीस को मिली इस नई जिम्मेदारी पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने अलग अंदाज में चुटकी ली है. बिहार की प्रमुख पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD)ने अपने आधिकारिक ट्वटिर हैंडल पर फडणवीस को इस जिम्मेदारी के चलते देश का पहला "अग्निवीर" करार दिया है. गौरतलब है कि दो बार महाराष्ट्र के सीएम रह चुके फडणवीस, शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बनी नई सरकार में उप मुख्यमंत्री बने हैं.
गौरतलब है कि "अग्निवीर", सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाई गई "अग्निपथ" योजना के तहत नियुक्ति पाने वालों के लिए "गढ़ा गया" शब्द है. योजना के तहत भर्ती किए गए लोगों में 75 प्रतिशत को चार साल बाद "सेवामुक्त" कर दिया जाएगा. इस योजना के खिलाफ देशभर में विरोध देखने को मिला है और विरोध करने वालों का कहना है कि यह योजना अभ्यर्थियों को जॉब की गारंटी नहीं देती. बागी विधायकों से जुड़े अयोग्यता मामले में सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना का प्रतिनिधित्व कर रहे कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भी सीएम पद चूकने के लिए फडणवीस पर कटाक्ष किया है.
सिंघवी ने अपने ट्वीट में लिखा, "साल का सबसे बड़ा सवाल यह है कि खरीद फरोख्त और ऑपरेशन लोटस पर बड़े पैमाने पर खर्च के बावजूद सीएम पद को लेकर किस मजबूरी ने बीजेपी से समझौता कराया. बहरहाल, भारतीय राजनीति में हमारे पास नया एलके आडवाणी है. " कांग्रेस नेता ने इस बात पर हैरानी जताई कि बीजेपी ने उप मुख्यमंत्री पद पर कैसे समझौता कर लिया. महाराष्ट्र कांग्रेस भी इस मुद्दे पर तंज कसने से नहीं चूकी. फडणवीस के "मैं वापस आऊंगा" संबंधी दावे पर कटाक्ष करते हुए राज्य कांग्रेस इकाई में मराठी भाषा में ट्वीट किया जिसका हिंदी में अनुवाद है, "मैं वापस आऊंगा लेकिन केवल देखने के लिए." इससे पहले एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि फडणवीस अपने नए पद (डिप्टी सीएम) से खुश नहीं हो सकते. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा था, "मैं नहीं लगता कि फडणवीस ने डिप्टी सीएम की नंबर दो की पोजीशन खुशी-खुशी स्वीकार की है."
* 'महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सोमवार को बहुमत साबित करने के लिए कहा गया
* कैमरे में कैद : केरल में स्कूटर सवार ने CPM ऑफिस पर फेंका 'बम'
* निलंबित BJP नेता नूपुर शर्मा को "सारे देश से माफी मांगनी चाहिए" : सुप्रीम कोर्ट
उद्धव सरकार गिरते ही शरद पवार को मिला आयकर विभाग से नोटिस