Maharashtra Result: सपा की झोली में गई मानखुर्द सीट, आज खुश तो बहुत होगी BJP!

Maharashtra Assembly Election Result: मानखुर्द शिवाजी नगर सीट में 22वें राउंड की गितनी के बाद नतीजे साफ हुए. अबू आसिम आजमी को 54 हजार 696 वोट मिले हैं. NCP (अजित पवार गुट) के नेता नवाब मलिक को महज 15 हजार 442 वोट ही मिले हैं. वहीं, ओवैसी की पार्टी AIMIM प्रत्याशी अतीक अहमद खान को 42 हजार 10 वोट मिले हैं. इस तरह अबू आजमी ने 12 हजार 686 वोटों से जीत हासिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मानखुर्द शिवाजीनगर में किसे मिलेगी जीत.
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे साफ हो गए हैं. राज्य में BJP की 'सुनामी' आई है. पार्टी ने अकेले 150 से ज्यादा सीटें जीत ली हैं. कुल मिलाकर महायुति की सरकार बननी तय है. महायुति ने 230 सीटों पर जीत हासिल की है. इस बीच मानखुर्द शिवाजीनगर सीट (Mankhurd Shivajinagar Seat Result) के नतीजे भी आ गए हैं. ये सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है. अबू आजमी ने NCP (अजित पवार) के कद्दावर नेता नवाब मलिक (Nawab Mallik) को हरा दिया है. BJP शुरुआत से ही नवाब मलिक की उम्मीदवारी के खिलाफ थी.

मानखुर्द शिवाजी नगर सीट में 22वें राउंड की गितनी के बाद नतीजे साफ हुए. अबू आसिम आजमी को 54 हजार 696 वोट मिले हैं. NCP (अजित पवार गुट) के नेता नवाब मलिक को महज 15 हजार 442 वोट ही मिले हैं. वहीं, ओवैसी की पार्टी AIMIM प्रत्याशी अतीक अहमद खान को 42 हजार 10 वोट मिले हैं. इस तरह अबू आजमी ने 36936 मतों के अंतर से जीत हासिल की है.

महायुति में BJP की कड़ी आपत्ति के बाद भी NCP नेता अजित पवार ने नवाब मलिक को मानखुर्द सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. उन्हें नामांकन के आखिरी दिन आखिरी घंटों में टिकट दिया गया. BJP ने मलिक के पक्ष में प्रचार करने से साफ इनकार कर दिया था. वहीं, शिवसेना शिंदे गुट ने भी इस सीट से अपना उम्मीदवार उतारकर नवाब मलिक की उम्मीदवारी का साफ विरोध दर्ज करा दिया था. अब मलिक की हार के बाद अजित पवार की च्वॉइस पर सवाल उठ रहे हैं.

महाराष्ट्र का स्कोर

पार्टीकौन आगे
MVA52
NDA230
OTH6

मानखुर्द में कितने उम्मीदवार?

  • नवाब मलिक (NCP)
  • अबू आसिम आज़मी (SP)
  • आबिद रज़ा मोहम्मद अब्बास सैयद (निर्दलीय)
  • खान शमीम बानो (निर्दलीय)
  • कामरेड डॉ पूजा (निर्दलीय)
  • विद्यासागर उर्फ सुरेश भीमराव विद्यागर (BSP)
  • निकम प्रमोद कडु (IND)
  • मोहम्मद इरशाद हसमतुल्ला कुरेशी (निर्दलीय)
  • मेहबूब शेख (IND)
  • सचिन निवृत्ति पगारे (निर्दलीय)
  • प्रदीप मोहन कनियत (निर्दलीय)
  • जगदीश यशवंत खांडेकर (MNS)
  • वसीम जावेद खान (निर्दलीय)
  • सलीम अब्दुल अजीज शेख (निर्दलीय)
  • मोहम्मद हुसैन इब्राहिम शेख (निर्दलीय)
  • सिद्धार्थ कदाजी उस्तुरे (निर्दलीय)
  • अतीक अहमद खान (AIMIM)
  • हाजी मोमिन भाईजान (BYJEP)
  • मोहम्मद सिराज शेख (VANBB)
  • सुरेश (बुलेट) पाटिल (SHS)
  • मोहम्मद सिराज शेख (VANBB)
  • अतीक अहमद खान (AIMIM)
  • राजेंद्र आनंद गरुड़ (PPI-D))

2019 में अबू आजमी ने जीती थी मानखुर्द सीट

मानखुर्द सीट पर 2019 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के अबू आजमी ने जीत हासिल की थी. उनको 69082 वोट मिले थे. उन्होंने 25601 वोटों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की थी. आजमी को 48.18 फीसद वोट मिले थे. 
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए