11 फीट गहरे पानी में 1 मिनट 22 सेकंड तक फहराया तिरंगा, देशभक्ति जगा देगा ये वीडियो

महाराष्ट्र के अमरावती जिले के पुलिस कॉन्स्टेबल प्रवीण आखरे ने पानी के अंदर 1 मिनट 22 सेकंड तक तिरंगा फहराया. प्रवीण आखरे पहले भी पानी के अंदर कई कारनामे कर चुके हैं, जिसके लिए उनका नाम रिकॉर्ड में दर्ज है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र के अमरावती शहर में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल प्रवीण दादाराव आखरे ने पानी के अंदर तिरंगा फहराया
  • उन्होंने 11 फीट गहरे पानी में लगभग डेढ़ मिनट तक अपनी सांस रोककर तिरंगा फहराया
  • प्रवीण आखरे ने 1 मिनट 22 सेकंड तक पानी के भीतर तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान को समर्थन दिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अमरावती:

देशभर में आज गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के मौके पर हर कोई तिरंगा फहरा रहा है. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अलग तरीके से तिरंगा फहरा रहे हैं. इन्हीं लोगों में एक पुलिस कॉन्स्टेबल हैं, जो पानी के अंदर तिरंगा फहरा रहे हैं. उन्होंने 11 फीट गहरे पानी में लगभग डेढ़ मिनट तक तिरंगा फहराया. इन कॉन्स्टेबल का नाम है प्रवीण दादाराव आखरे, जो पहले भी कई रिकॉर्ड बना चुके हैं.

प्रवीण दादाराव आखरे महाराष्ट्र के अमरावती शहर में पुलिस कमिश्नरेट में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 11 फीट गहरे पानी में 1 मिनट 22 सेकंड तक अपनी सांस रोककर तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने "हर घर तिरंगा" के संकल्प को पानी के भीतर से एक नई चमक दी.

पहले भी बना चुके हैं कई रिकॉर्ड

प्रवीण आखरे इस समय में अमरावती पुलिस कमिश्नरेट के जीवन रक्षक लाइफ गार्ड और खोज एवं बचाव दल में हैं. इससे पहले भी उन्होंने पानी के अंदर योगासन करके इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है. पानी में साइकिल चलाना और स्केटिंग करते हुए तिरंगा फहराने जैसे साहसिक कारनामों से वे लगातार चर्चा में बने रहते हैं. 

Featured Video Of The Day
Republic Day Parade 2026: सैनिकों का जोश, शानदार झांकियां: 77 तस्वीरों से देखिए गणतंत्र दिवस परेड