हाईटेक टेस्ला के मुरीद हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम शिंदे , विधान भवन के बाहर ली टेस्ट ड्राइव, देखें वीडियो

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई में टेस्ला शोरूम के उद्घाटन के अगले दिन बुधवार को विधान भवन के बाहर हाईटेक टेस्ला कार की टेस्ट ड्राइव लेते नजर आए. उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका वीडियो भी शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई विधान भवन के बाहर टेस्ला कार की टेस्ट ड्राइव की और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.
  • टेस्ला ने मुंबई में अपना पहला आधिकारिक शोरूम खोला है, जिसका उद्घाटन एक दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया था.
  • शिंदे ने कहा कि यह बड़ी बात है कि टेस्ला ने मुंबई में अपना पहला शोरूम खोला है. सीएम ने कहा था कि टेस्ला सही शहर और सही राज्य में आ गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

एलन मस्क की टेस्ला की भारत में धूमधाम से ऑफिशियल एंट्री हो गई है. इसका जादू कई नेताओं पर भी छाया हुआ है. एक दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में टेस्ला शोरूम का उद्घाटन किया. टेस्ला की कार में बैठकर भी देखा. इसके अगले दिन बुधवार को डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे टेस्ला कार चलाते नजर आए. 

टेस्ट ड्राइव का शेयर किया वीडियो

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के विधान भवन के बाहर हाईटेक टेस्ला कार की टेस्ट ड्राइव ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका वीडियो भी शेयर किया. वीडियो में शिंदे वाइट कलर की टेस्ला कार की ड्राइविंग करते दिख रहे हैं. भीड़ होने की वजह से वह धीरे-धीरे स्टेयरिंग घुमाते नजर आए. सुरक्षा गार्ड उनकी कार के लिए जगह बनाने की कोशिश करते दिखे. बाद में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि टेस्ला ने मुंबई में अपना पहला शोरूम खोला है.

Advertisement

सीएम ने किया था शोरूम का उद्घाटन

इससे पहले, मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला शोरूम के उद्घाटन के मौके पर मंगलवार को सीएम फडणवीस ने कहा था कि हम मुंबई में टेस्ला का स्वागत करते हैं. टेस्ला भारत के सही शहर और सही राज्य में आ गई है. खुशी की बात है कि कंपनी ने अपना पहला शोरूम मुंबई में खोला है. राज्य सरकार चाहती है कि टेस्ला भारत में ही रिसर्च और मैन्यूफैक्चरिंग करे. मुझे यकीन है कि कंपनी इस बारे में सही समय पर विचार करेगी. 

Advertisement

फडणवीस ने बताया अपना अनुभव

मुख्यमंत्री ने इस दौरान बताया कि उन्होंने पहली बार अमेरिका में 2015 में टेस्ला कार चलाई थी. तब सोचा था कि भारत में भी ऐसी गाड़ी होनी चाहिए. इसमें लगभग 10 साल लग गए, लेकिन हमें खुशी है कि टेस्ला आखिरकार भारत आ गई. सीएम फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र आज इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अग्रणी बन चुका है. मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में टेस्ला का पूरा इको सिस्टम महाराष्ट्र में तैयार होगा. 

Advertisement

अगस्त से डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद

टेस्ला मुंबई के बाद अब दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरू जैसे शहरों में अपने शोरूम खोलने की तैयारी कर रही है. मुंबई शोरूम में टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियों के Y मॉडल के लॉन्ग रेंज RWD और AWD दोनों एडिशन मौजूद हैं. अभी इन्हें पूरी तरह से तैयार यूनिट के रूप में आयात किया जा रहा है. भारत में 70 पर्सेट तक आयात शुल्क की वजह से इनकी कीमतें 61 लाख रुपये से 71 लाख रुपये के बीच हैं. Y मॉडल को 22,220 रुपये देकर बुक किया जा सकता है. डिलीवरी अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bihar Voter List News | Chhangur | Ahmedabad Plane Crash | India-US Trade Deal
Topics mentioned in this article