महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई विधान भवन के बाहर टेस्ला कार की टेस्ट ड्राइव की और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. टेस्ला ने मुंबई में अपना पहला आधिकारिक शोरूम खोला है, जिसका उद्घाटन एक दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया था. शिंदे ने कहा कि यह बड़ी बात है कि टेस्ला ने मुंबई में अपना पहला शोरूम खोला है. सीएम ने कहा था कि टेस्ला सही शहर और सही राज्य में आ गई है.