ED के बदले CD की बात कहने वाले एकनाथ खडसे की मुसीबत बढ़ी, दामाद भी हो चुके हैं अरेस्ट

ऐसा माना जा रहा था कि एकनाथ खडसे किसी बड़े बीजेपी नेता के खिलाफ खुलासा कर सकते हैं, लेकिन प्रेस कांफ्रेंस रद्द होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि पहले ईडी या  सीडी ?

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ED के बदले CD की बात कहने वाले एकनाथ खडसे की मुसीबत बढ़ी, दामाद भी हो चुके हैं अरेस्ट
एकनाथ खडसे की मुसीबत बढ़ी, ईडी ने जारी किया समन
मुंबई:

बीजेपी से एनसीपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की आज मुसीबत बढ़ सकती है. पुणे के भोसरी जमीन घोटाले में  ईडी ने एकनाथ खडसे को आज 11 बजे तक हाजिर रहने को कहा है. बुधवार को ईडी से समन मिलने के बाद एनसीपी ने ट्वीट कर बताया था कि एकनाथ खडसे ईडी में जाने से पहले  सुबह  10 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे, लेकिन फिर रात में ही तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए प्रेस कांफ्रेंस रद्द होने का ट्वीट आया. खैर, खडसे ने ईडी दफ़्तर में जाने के पहले कहा कि  बीजेपी से एनसीपी में आने के बाद से कार्यवाही शुरू हुई है. MIDC लैंड मामले में सभी जांच एजेंसियों से पांच बार जांच हो चुकी है.केस बंद हो चुका था. एसीबी ने रिपोर्ट में यह भी कहा कि कोई सबूत नहीं है. मैंने जांच में पहले भी सहयोग किया था, आज भी करूंगा.

गौरतलब है कि एनसीपी ज्वॉइन करते समय एकनाथ खडसे ने बीजेपी नेताओं के लिए कहा था कि तुम ईडी लगाओगे तो मैं सीडी लगाऊंगा. ऐसा माना जा रहा था कि एकनाथ खडसे किसी बड़े बीजेपी नेता के खिलाफ खुलासा कर सकते हैं, लेकिन प्रेस कांफ्रेंस रद्द होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि पहले ईडी या  सीडी ? अभी कल ही इसी मामले में  ईडी ने खडसे के दामाद को गिरफ्तार किया है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक- ईडी ने खडसे के दामाद गिरीश चौधरी को पूछताछ के लिए बुलाया था, बाद में उन्हें वहीं अरेस्ट कर लिया गया. अधिकारियों का कहना है कि गिरीश पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे. अब धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की सुनवाई करने वाली कोर्ट के समक्ष उन्हें पेश किया जा सकता है.

Advertisement

महाराष्ट्र में फिर से राजनीतिक भूचाल! विधानसभा अध्यक्ष को लेकर बीजेपी आक्रामक

बता दें कि जनवरी में भी ईडी ने एनसीपी के नेता एकनाथ खडसे से 2016 के एक जमीन सौदे के संबंध में पूछताछ की थी. भूमि सौदे वाले आरोपों के बाद ही तत्कालीन देवेंद्र फडणवीस की सरकार से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Happy Passia Arrested: America में दबोचा गया आतंकी हैप्पी पासिया की First Picture आई सामने
Topics mentioned in this article