बीजेपी से एनसीपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की आज मुसीबत बढ़ सकती है. पुणे के भोसरी जमीन घोटाले में ईडी ने एकनाथ खडसे को आज 11 बजे तक हाजिर रहने को कहा है. बुधवार को ईडी से समन मिलने के बाद एनसीपी ने ट्वीट कर बताया था कि एकनाथ खडसे ईडी में जाने से पहले सुबह 10 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे, लेकिन फिर रात में ही तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए प्रेस कांफ्रेंस रद्द होने का ट्वीट आया.गौरतलब है कि एनसीपी ज्वॉइन करते समय एकनाथ खडसे ने बीजेपी नेताओं के लिए कहा था कि तुम ईडी लगाओगे तो मैं सीडी लगाऊंगा. ऐसा माना जा रहा था कि एकनाथ खडसे किसी बड़े बीजेपी नेता के खिलाफ खुलासा कर सकते हैं, लेकिन प्रेस कांफ्रेंस रद्द होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि पहले ईडी या सीडी ? अभी कल ही इसी मामले में ईडी ने खडसे के दामाद को गिरफ्तार किया है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक- ईडी ने खडसे के दामाद गिरीश चौधरी को पूछताछ के लिए बुलाया था, बाद में उन्हें वहीं अरेस्ट कर लिया गया. अधिकारियों का कहना है कि गिरीश पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे. अब धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की सुनवाई करने वाली कोर्ट के समक्ष उन्हें पेश किया जा सकता है.
महाराष्ट्र में फिर से राजनीतिक भूचाल! विधानसभा अध्यक्ष को लेकर बीजेपी आक्रामक
बता दें कि जनवरी में भी ईडी ने एनसीपी के नेता एकनाथ खडसे से 2016 के एक जमीन सौदे के संबंध में पूछताछ की थी. भूमि सौदे वाले आरोपों के बाद ही तत्कालीन देवेंद्र फडणवीस की सरकार से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.