मुंबई: रेड के लिए पहुंची ED की टीम, अधिकारी ने नहीं खोला गेट, 1 घंटे कराया इंतजार, फिर जो हुआ...

ईडी सूत्रों का दावा है कि अनिल पवार से जुड़ी बेहिसाब संपत्ति से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज उस समय नष्ट कर दिए गए जब अधिकारी दरवाजे के बाहर इंतजार कर रहे थे. आगे क्या हुआ, पढ़ें मनोज सात्वी की रिपोर्ट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई में ईडी की छापेमारी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महाराष्ट्र में ईडी ने वसई-विरार नगर निगम के पूर्व आयुक्त अनिल कुमार पवार के ठिकानों पर 18 घंटे छापेमारी की.
  • अनिल कुमार पवार पर सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कराने और नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है.
  • ईडी की टीम के लिए अनिल पवार ने एक घंटे तक दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद अधिकारी दरवाजा तोड़कर अंदर गए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

महाराष्ट्र में निकाय चुनाव से पहले ईडी पूरी तरह एक्टिव मोड में है. ईडी की टीम ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वसई-विरार नगर निगम के पूर्व आयुक्त अनिल कुमार पवार के कई ठिकानों(ED Raid In Mumbai) पर करीब 18 घंटे तक छपेमारी की. इनमें उनका सरकारी आवास, नासिक और पुणे में उनसे जुड़े कुल 12 अन्य ठिकाने शामिल हैं. अनिल पवार पर सकारी नियमों को किनारे कर सरकारी जमीन पर अवैध बिल्डिंग्स बनवाने का आरोप है. 

ये भी पढ़ें- बिहार में गजब! स्कूल में ताला लगा घर चले गए मास्टरजी, घंटों तड़पता रहा सोया बच्चा

ईडी को 1 घंटे कराया दरवाजे पर इंतजार

ईडी ने दावा किया कि जब उनकी टीम अनिल पवार के वसई पश्चिम में सरकारी आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची तो उन्होंने दरवाजा ही नहीं खोला. करीब एक घंटे तक ईडी अधिकारियों को उन्होंने दरवाजे पर ही रोके रखा. आखिरकार, ईडी के अधिकारियों को दरवाज़ा तोड़कर उनके बंगले के भीतर घुसना पड़ा. ईडी सूत्रों का दावा है कि अनिल पवार से जुड़ी बेहिसाब संपत्ति से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज उस समय नष्ट कर दिए गए जब अधिकारी दरवाजे के बाहर इंतजार कर रहे थे.

नगर निगम के पूर्व आयुक्त के ठिकानों पर 18 घटे चली रेड

हालांकि ईडी के अधिकारी छापेमारी के बाद बुधवार रात 1:30 बजे के बाद उनके घर से चले गए. अनिल कुमार पवार को हिरासत में नहीं लिया गया है. बता दें कि सोमवार को ही वसई-विरार नगर आयुक्त का कार्यभार मनोज कुमार सूर्यवंशी को सौंपा गया था. इसके कुछ ही घंटों बाद ईडी ने ये कार्रवाई की.  

ईडी ने पहले भी की थी छापेमारी

ईडी को वसई-विरार क्षेत्र में अवैध निर्माण को लेकर बड़े स्तर पर घोटाले का शक है. इसी मामले को लेकर ईडी पहले भी 13  ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. इस दौरान करीब 9 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी. ईडी ने पहले वसई-विरार क्षेत्र के एक बिल्डर, आर्किटेक्ट और नगर निगम के अधिकारी के ठिकानों पर भी रेड मारी थी.
 

Featured Video Of The Day
CM Rekha Gupta Attack: हमले के बाद दिल्ली CM रेखा गुप्ता की पहली तस्वीर सामने आई | BREAKING