महाराष्ट्र चुनाव धांधली के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, मशाल रैली का आयोजन

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल कर रहे हैं, जो गडचिरोली जिले में आयोजित मशाल मोर्चे में शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कथित अनियमितताओं और धांधली के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने राज्यभर में जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पार्टी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए विभिन्न जिलों में ‘मशाल रैली' यानी ‘टॉर्च मार्च' का आयोजन किया है, जिसके जरिए वह लोकतंत्र की पवित्रता पर उठ रहे सवालों को जनता के सामने ला रही है. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल कर रहे हैं, जो गडचिरोली जिले में आयोजित मशाल मोर्चे में शामिल होंगे.

विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन

इसके साथ ही, कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता राज्य के अलग-अलग जिलों में रैलियों का नेतृत्व कर रहे हैं. पार्टी का आरोप है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मतगणना प्रक्रिया में गड़बड़ियां और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिशें की गईं, जिसने लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने मांग की है कि इन अनियमितताओं की उच्च स्तरीय स्वतंत्र जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. पार्टी की जिला इकाइयां भी इस आंदोलन में सक्रिय हैं.

चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता की मांग

अमरावती ग्रामीण जिले में 14 जून को शाम 5 बजे मशाल जुलूस निकाला जाएगा. इसके अलावा अन्य जिलों में भी कार्यकर्ता टॉर्च मार्च के जरिए जनजागरण कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि यह विरोध केवल चुनाव परिणामों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा के लिए एक बड़ा संदेश है. पार्टी ने कहा कि जब तक चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित नहीं होती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. यह प्रदर्शन महाराष्ट्र की सियासत में हलचल मचा रहा है और कांग्रेस की इस मुहिम ने जनता के बीच भी व्यापक चर्चा छेड़ दी है.

Featured Video Of The Day
Election Commission On Bihar SIR Controversy: 'PPT बनाकर गलत आंकड़े देना संविधान के विरुद्ध'