आजादी के बाद पहली बार तिरंगा फहराएंगे छत्तीसगढ़ के 41 गांव, गणतंत्र दिवस मनाने की जानिए खास वजह

Chhattisgarh Naxal Free Village Hoisting Flag: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सल प्रभावित 41 गांवों में पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इन गांवों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छत्तीसगढ़ में 41 गांव पहली बार फहराएंगे तिरंगा.

Republic Day Celebrating Chhattisgarh: देश का हर नागरिक गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) और स्वतंत्रता दिवस  (15 अगस्त) पर गर्व से झंडा फहराता है, लेकिन क्या आपको पता है कि छत्तीसगढ़ के कई गांव ऐसे थे, जो आजादी के बाद अभी तक देश के पर्व को नहीं मना पा रहे थे. इस वर्ष पहली बार ऐसा हुआ है कि गांव गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराएंगे. इसकी वजह नक्सलवाद के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त कार्रवाई है, जिससे 'लाल आतंक' को खत्म करने में सफलता मिली है.

दरअसल, देश में ज्यादातर इलाके अब नक्सल मुक्त हो चुके हैं. पिछले डेढ़ साल से केंद्र-राज्य सरकार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. नक्सलियों की वजह से प्रभावित इलाकों में विकास नहीं पहुंच पा रहा था. आजादी के 78 वर्ष बाद भी बड़ी संख्या में गांव ऐसे थे, जहां कोई भी आधुनिक सुविधा नहीं थी. 26 जनवरी 2026 के दिन सोमवार को नक्सल प्रभावित बस्तर के कई गांवों में लोकतंत्र की बड़ी जीत देखने को मिली है.

41 गांव मना रहे जश्न

नक्सलियों का प्रभाव कम होने के बाद बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिले के 41 गांवों में पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें बीजापुर के 13, नारायणपुर के 18 और सुकमा के 10 गांव शामिल हैं. यहां पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. दशकों बाद इन गांवों में तिरंगा फहराया जाएगा. साथ ही यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.

नक्सलियों का डर खत्म

आजादी के इतने वर्षों बाद ऐसे हालात सुरक्षा कैंप और प्रशासन की मौजूदगी से हुए हैं. इस बार गणतंत्र दिवस पर ग्रामीणों में उत्साह दिख रहा है, क्योंकि नक्सलियों का डर अब खत्म हो गया है. बस्तर में गणतंत्र दिवस 2026 शांति और विकास के प्रतीक के रूप में मनाया जा रहा है.

कर्रेगुट्टा पहाड़ पर पहली बार तिरंगा फहरेगा

बीजापुर जिले के के उल्लूर, चिलमसका, पेद्दाकोमरा, कोमागुड़ा, बेलनार, ताड़पाल, कोडापाली, दंतेवाड़ा के पिल्लूर, डोडीसुमार, कमालूर, नारायणपुर–ओरछा के पलवाया, एडूम, ईदवाया, कुकड़मेल गांव में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. वहीं, सुकमा जिले के चिंतनार क्षेत्र के कई गांवों में भी गणतंत्र दिवस तिरंगा फहराया जाएगा.

इसके अलावा नक्सलियों के सबसे सुरक्षित गढ़ माने जाने वाले कर्रेगुट्टा पहाड़ पर भी तिरंगा फहराया जाएगा, जिसे सुरक्षा व्यवस्था और लोकतंत्र की बड़ी सफलता माना जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Padma Shri 2026: पुरातत्वविद डॉ. नारायण व्यास को मिलेगा पद्मश्री सम्मान, परिवार में जश्न का माहौल

Featured Video Of The Day
Republic Day Parade 2026: गणतंत्र दिवस देश के जवानों के लिए क्यों अहम? Major Gaurav Arya ने बताया