विज्ञापन

Year Ender 2024: स्टाइल को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे इस साल के 3 वायरल हैक्स, क्या आपने किया ट्राई

साल 2024 जैसे-जैसे खत्म होने वाला है हम इस साल फैशन को लेकर क्या कुछ बदलाव देखे गए वह आपको बता रहे हैं. तो चलिए आज आपको बताते हैं वो तीन फैशन हैक्स जिसे इस साल लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया.

Year Ender 2024: स्टाइल को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे इस साल के 3 वायरल हैक्स, क्या आपने किया ट्राई
आज हम आपको बताते हैं साल 2024 के तीन ऐसे फैशन हैक्स जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया और इसे फॉलो करके एक नया स्टाइल स्टेटमेंट बनाया.

Year Ender 2024: फैशन की दुनिया में साल 2024 ढेर सारे नए ट्रेंड (trends) लेकर आया, जिसमें क्रिएटिविटी और वर्सेटिलिटी नजर आई. इनोवेशन के नाम पर लोगों ने कई सारी नई चीजें ट्राई की और तरह-तरह के हैक्स फॉलो किए, जिसने फैशन इंडस्ट्री (Fashion industry) में नया बूम लाया. चाहे हैंडबैग (handbag) को लेकर क्रिएटिविटी करना हो या फिर ड्रेस (Dress) को टाइट करने के लिए हेयर बैंड का इस्तेमाल करना हो, लोगों ने नए-नए फैशन स्टेटमेंट बना दिए. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं साल 2024 के तीन ऐसे फैशन हैक्स जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया और इसे फॉलो करके एक नया स्टाइल स्टेटमेंट बनाया.


हैंडबैग की जगह बैकपैक रखना (carrying a backpack instead of a handbag)
कौन कहता है कि समान कैरी करने के लिए आपको बड़ा सा हैंडबैग रखने की ही जरूरत है, स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक के लिए आप बैकपैक भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस साल लोगों ने टेक्सचर्ड स्टाइल बैकपैक का खूब इस्तेमाल किया, जिसने फैशनेबल और क्रिएटिव लुक लेडीज को दिया. बैकपैक में स्लिंग बैग, शॉर्ट हैंडी बैग, टेक्सचर्ड बैग और कस्टमाइज्ड बैग भी खूब चलन में रहे. कस्टमाइज बैग्स में लोगों ने अपने नाम प्रिंट करवाएं या फिर कोई फेमस कैरेक्टर प्रिंट करवाया.


लूज ड्रेस को बॉडीकॉन बनाने का हैक (Hack to make a loose dress bodycon)
फैशन इंडस्ट्री में नए-नए हैक्स इस्तेमाल करके नई ड्रेस क्रिएट की गई, जैसे लूज पैटर्न की ड्रेस को बॉडी फिटेड करने के लिए और स्टाइलिश लुक देने के लिए रबर बैंड का इस्तेमाल किया गया. इस हैक को करने के लिए ड्रेस के पीछे या साइड पर कपड़े को इकट्ठा करें, इसे बैंड लगाकर सिक्योर करें और अंदर के हिस्से को दबा लें, इससे आपकी ड्रेस न सिर्फ टाइट होती है बल्कि इसे बॉडीकॉन रफल ड्रेस का लुक भी मिलता है.
 

स्वेटर को क्रॉप टॉप में बदलना (Converting a Sweater to a Crop Top)
अक्सर देखा जाता है कि लोग बड़े-बड़े स्वेटर पहनते हैं, लेकिन यह स्वेटर आउट ऑफ ट्रेंड लगते हैं. ऐसे में इसे नया लुक देने के लिए क्रॉप टॉप में कन्वर्ट किया गया. इसके लिए ब्रा के साथ इस लेयर किया गया. इस लुक को क्रिएट करने के लिए स्वेटर के ऊपर एक ब्रा या ब्रालेट पहनें, स्वेटर को उसके अंदर मोड़ें और स्वेटर को बिना काटे ही क्रॉप टॉप या क्रॉप स्वेटर का लुक दें. इसे हाई वेस्ट जींस या स्कर्ट के साथ पेयर करके आप एकदम स्टाइलिश लुक पा सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com