2050 तक वैश्विक नेत्रहीनों की आबादी तिगुनी होगी: शोध

सबसे ज्यादा नेत्रहीन लोग दक्षिण एशिया (1.17 करोड़ , 80 फीसदी) इसके बाद पूर्वी एशिया (62 लाख) व दक्षिणपूर्व एशिया (35 लाख) में हैं.

2050 तक वैश्विक नेत्रहीनों की आबादी तिगुनी होगी: शोध

यह खबर आपको परेशान कर सकती है कि आने वाले समय में आंखों की कमजोरी या अंधेपन का श‍िकार लोगों की संख्या में काफी बढोतरी हो सकती है. उम्र दराज आबादी बढ़ने के कारण नेत्रहीनों की वैश्विक आबादी 2050 तक तिगुनी हो जाएगी. नेत्रहीन व दृष्टि विकार वाले लोगों की आबादी 2020 तक 3.6 करोड़ से बढ़कर 3.8 करोड़ और 2050 तक 11.5 करोड़ हो जाएगी. इस शोध का प्रकाशन पत्रिका लैंसेट ग्लोबल हेल्थ में किया गया है. इसमें कहा गया है कि 2015 में अनुमानत: 3.6 करोड़ लोग नेत्रहीन थे, 21.7 करोड़ लोग मध्यम या गंभीर रूप से दृष्टिहीन थे और 18.8 करोड़ लोगों में मामूली दृष्टि दोष था.

मयूरासन: एक योगासन जो करे शुगर प्रॉब्लम की छुट्टी और लाए फेस पर ग्लो 

नजदीक दृष्टि दोष से 35 साल या ज्यादा आयु के 1.09 अरब लोग प्रभावित थे.

सबसे ज्यादा नेत्रहीन लोग दक्षिण एशिया (1.17 करोड़ , 80 फीसदी) इसके बाद पूर्वी एशिया (62 लाख) व दक्षिणपूर्व एशिया (35 लाख) में हैं.

हाई वेस्ट ट्राउजर में कुछ यूं निखारें अपने लुक्स को...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com