World Milk Day 2025: बच्चों ही नहीं बल्कि बड़ों को भी होती है दूध की जरूरत, जानिए डाइट में मिल्क शामिल करना क्यों है जरूरी 

World Milk Day: सेहत के लिए दूध एक नहीं बल्कि कई तरह से फायदेमंद होता है. ऐसे में यहां जानिए रोजाना दूध क्यों पीना चाहिए और इसका शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Benefits Of Drinking Milk: यहां जानिए दूध पीने के क्या हैं फायदे. 

World Milk Day 2025: हर साल 1 जून के दिन विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है. इस साल विश्व दुग्ध दिवस की थीम (World Milk Day Theme) है 'लेट्स सेलिब्रेट द पावर ऑफ डेयरी'. इस थीम को दूध की जरूरत और फायदों पर प्रकाश डालते हुए चुना गया है. साल 2001 से इस दिन को मनाने की शुरूआत हुई थी और हर साल लोगों को दूध के फायदों से अवगत कराने के लिए और दूध का महत्व समझाने के लिए विश्व दुग्ध दिवस मनाया जा रहा है.  दूध जन्म के बाद से ही बच्चे को पिलाया जाना शुरू किया जाता है और उसके वृद्धि और विकास के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है. लेकिन, सिर्फ बच्चों ही नहीं बल्कि बड़ों को भी दूध (Milk) की जरूरत होती है. ऐसे में आइए जानते हैं क्यों बच्चों ही नहीं बल्कि बड़ों की डाइट का भी अहम हिस्सा होना चाहिए दूध. 

कहीं आप भी तो नहीं करते दही खाने में ये गलतियां, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया Dahi खाने का सही तरीका

दूध पीने के फायदे । Benefits Of Drinking Milk 

दूध कैल्शियम से भरपूर होता है. इसमें विटामिन डी की अच्छी मात्रा पाई जाती है और प्रोटीन के स्त्रोत के रूप में भी दूध का सेवन किया जाता है. इसमें विटामिन ए, जिंक और विटामिन बी12 भी होता है. 

Advertisement
हड्डियां और दांत रहते हैं मजबूत 

बढ़ती उम्र में हड्डियां और दांत कमजोर होने लगते हैं. ऐसे में दूध खासतौर से फायदेमंद होता है. दूध कैल्शियम (Calcium) से भरपूर होता है, हड्डियों को मजबूत बनाता है और दांतों को भी मजबूती देता है. 

Advertisement
मसल्स ग्रोथ में फायदेमंद 

गाय का दूध हाई क्वालिटी प्रोटीन से भरपूर होता है और इसमें सभी जरूरी अमीनो एसिड्स भी होते हैं. ऐसे में गाय का दूध (Cow Milk) पीने पर मसल्स को रिपेयर होने में और मसल्स की ग्रोथ में फायदा मिलता है. इससे मसल्स मास भी बना रहता है. 

Advertisement
बढ़ती है इम्यूनिटी 

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए भी दूध पिया जाता है. दूध में प्रोटीन, विटामिन डी, विटामिन ए और जिंक समेत दूसरे खनिज होते हैं जो इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं. 

Advertisement
दिल की सेहत रहती है अच्छी 

दूध में पौटेशियम होता है जोकि ऐसा खनिज है जिससे ब्लड प्रेशर लेवल्स सामान्य बने रहते हैं. ब्लड प्रेशर सामान्य बने रहने का मतलब है सेहत का अच्छा रहना. 

शरीर में बढ़ता है हाइड्रेशन 

दूध में 90 फीसदी तक पानी होता है. ऐसे में दूध पीने पर शरीर को हाइड्रेशन मिलता है. इससे फ्लुइड बैलेंस में मदद मिलती है और सेलुलर फंक्शन अच्छा बना रहता है. 

दिमाग के लिए भी फायदेमंद 

ब्रेन हेल्थ को भी दूध के सेवन से फायदे मिलते हैं. दूध में विटामिन बी12 होता है जिससे ब्रेन फंक्शन अच्छा रहता है और नर्व हेल्थ भी बनी रहती है. विटामिन बी12 रेड ब्लड सेल्स के प्रोडक्शन के लिए जरूरी है. इससे मेमोरी और कंसंट्रेशन भी बेहतर होती है. 

स्किन खिली-खिली रहती है 

दूध में विटामिन ए होता है और यह प्रोटीन का भी स्त्रोत है. ये दोनों ही चीजें स्किन को ग्लोइंग, हाइड्रेटेड और हेल्दी बनाए रखती हैं. एजिंग साइंस कम होने में भी असर दिख सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Sawan Somwar 2025: सावन का पहला सोमवार आज, बम-बम भोले के जयकारों से गूंजे मंदिर | Sawan First Monday