
World Backup Day 2025: एक जमाना हुआ करता था जब किसी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए घरों और ऑफिस में बड़े लॉकर या अलमारियां हुआ करती थीं. कागज ढेर लगाकर इन लॉकर में सालों-साल बंद करके रखे जाते थे और इसी तरह अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स सेव किए जाते थे. अब डिजीटल युग आ गया है. अब अपना जरूरी डाटा कागजों में नहीं बल्कि फोन के डॉक्यूमेंट्स में पीडीएफ या वर्ड फाइल बनाकर रखा जाता है. लेकिन, जब फोन बदला जाता है या मान लीजिए कभी चोरी हो जाता है तो मिनटों में आपका सालों का सेव किया डाटा उड़ सकता है. इसीलिए डाटा को बैकअप (Data Backup) करके रखना जरूरी होता है. इसी डाटा को सुरक्षित रखने की जरूरत के प्रति लोगों को जानकारी देने और जागरूक करने के लिए हर साल वर्ल्ड बैकअप डे मनाया जाता है.
वर्ल्ड बैकअप डे की जरूरत | World Backup Day Importance
वर्ल्ड बैकअप डे को मनाने की शुरूआत साल 2011 से हुई थी. इस दिन को अप्रैल फूल से एक दिन पहले मनाने की अपील की गई यह कहते हुए कि बेवकूफ मत बनिए और अपने जरूरी डाटा को सेव करके रखिए. इस्माइल जादुन नाम के व्यक्ति ने सबरेडिट पर इस दिन को मनाने की शुरूआत की थी. अब इस दिन को हर साल दुनियाभर में मनाया जाता है और डाटा बैकअप करने के लिए लोगों से कहा जाता है.
क्या होता है डाटा बैकअप | What Is Data Backupबैकअप करने का मतलब है कि अपनी इम्पोर्टेंट फाइल्स को किसी क्लाउड बैकअप में, गूगल पर या किसी और तरीके से सेव करके रखना. इसमें ऑर्जिनल फाइल के साथ ही आपके पास बैकअप में कॉपी की हुई फाइल होगी जिसमें आपका डाटा स्टोर (Data Store) होगा और आप किसी भी और डिवाइस से उसे एक्सेस कर सकेंगे.
किस-किस तरह से करें डाटा बैकअप | Ways To Backup Data- डाटा बैकअप करने के ऑप्शंस (Data Backup Options) आजकल हर सोशल मीडिया पर भी मिलने लगे हैं. व्हाट्सऐप को अगर गूगल ड्राइव से लिंक किया जाए तो व्हाट्सऐप चैट्स का बैकअप लिया जा सकता है.
- जरूरी फाइल्स को गूगल ड्राइव पर बैकअप करके रखा जा सकता है. आप अपना इमेल लॉग इन करके किसी भी डिवाइस से गूगल ड्राइव लॉग इन कर सकते हैं.
- फोटोज को गूगल फोटोज या फिर आइफोन वगैरह में क्लाउड पर सेव कर सकते हैं.
- गूगल कीप पर आप अपने जरूरी पासवर्ड्स लिख सकते हैं. इससे अगर फोन खो भी जाए तो गूगल से लॉग इन करके सब पासवर्ड्स एक जगह मिल जाएंगे.
- यूएसबी केबल से फ्लैश ड्राइव्स पर बैकअप लिया जा सकता है.
- एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव पर बैकअप लेना भी एक अच्छा ऑप्शन है.
- आप अपने फोन का डाटा (Phone Data) अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं.
- ऑरिजिनल डॉक्मेंट्स को डिलीट ना करें और फिर बैकअप लेकर रखें. इससे आपके पास हमेशा आपके डॉक्यूमेंट्स अवेलेबल रहेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं