सर्दियों में चेहरा दिखेगा खिला-खिला, इस स्किन केयर रूटीन को करना होगा स्टेप बाय स्टेप फॉलो

Winter Skin Care Routine: सर्दियों के दिनों में सही स्किन केयर रूटीन फॉलो कर आप अपनी स्किन को सही पोषण दे सकती हैं. यहां आपके लिए विंटर स्किन केयर के कुछ जरूरी टिप्स दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Glowing Skin: इस रूटीन से दिखेगा स्किन पर निखार.

Skin Care: गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है और सर्दियों का आगाज हो गया है. सर्दियों में सेहत के साथ अपनी स्किन का भी खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. सर्दी में त्वचा नमी खो देती और रूखी और बेजान सी हो जाती है. इस मौसम में सही स्किन केयर रूटीन फॉलो कर आप अपने स्किन को सही पोषण दे सकती हैं. हम आपके लिए विंटर स्किन केयर (Winter Skin Care) के लिए कुछ जरूरी टिप्स शेयर कर रहे हैं. इस स्किन केयर रूटीन से आपके चेहरे पर बेदाग निखार दिखने लगेगा और स्किन पर नमी रहेगी सो अलग.

Diabetes के मरीजों के लिए फायदेमंद हैं ये पत्ते, सही तरह से खाने पर ब्लड शुगर लेवल होता है कंट्रोल 

विंटर स्किन केयर रूटीन | Winter Skin Care Routine 

फेस वॉश

सर्दियों में स्किन बहुत अधिक ड्राई (Dry Skin) होती है इसलिए आपको दिन में सिर्फ एक बार या फिर अधिक से अधिक 2 बार फेस वॉश करना चाहिए.

Advertisement

टोनर

फेस वॉश करने के बाद आप टोनर (Toner) जरूर लगाएं. आपको अपनी स्किन के अनुसार ही टोनर चुनना है.

सीरम

सीरम स्किन को सही पोषण देने का काम करता है. इससे एजिंग साइन और एक्ने पर कंट्रोल किया जा सकता है. ऐसे में आप इन सर्दियों में सीरम का इस्तेमाल जरूर करें.

Advertisement

मॉइश्चराइजर

सीरम लगाने के बाद सर्दियों में अपनी स्किन को नरिश करने के लिए मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं. इससे स्किन सॉफ्ट बनी रहती है.

Advertisement

लिप केयर

होंठों का ध्यान रखना भी जरूरी है क्योंकि इस मौसम में ये खूब फटते हैं. सर्दियों में होठों को ड्राई होने से बचाने के लिए लिप बाम लगाएं. लिप बाम (Lip Balm) लगाने से होंठ मुलायम रहते हैं.

Advertisement

नाइट क्रीम

ठंड के दिनों में रात को सोने से पहले नाइट क्रीम (Night Cream) लगाएं. इससे आपकी स्किन मुलायम और चमकदार रहेगी. स्किन को नमी भी मिलेगी.

हाथ-पैर पर लगाएं क्रीम

चेहरे के साथ ही हाथों और पैरों को भी मुलायम बनाए रखना जरूरी है. इसके लिए आप हैंड और फुट क्रीम का इस्तेमाल करें जो उन्हें सॉफ्टनेस देगी.

मेकअप करें रिमूव

रात में मेकअप करके सो जाने से स्किन डैमेज का खतरा रहता है. सर्दियों में स्किन डैमेज और ड्राइनेस से बचने के लिए सोने से पहले मेकअप जरूर उतार लें.

Weight Loss Diet: वजन कम करने के लिए इस एक चीज को करें डाइट में शामिल, बर्फ की तरह पिघलने लगेगी चर्बी 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election में जाट Voter अहम फैक्टर, 10 सीटों पर दबदबा, कौन दिखाएगा 10 का दम? | NDTV Data Centre
Topics mentioned in this article