विज्ञापन
This Article is From May 19, 2022

चेहरे पर नजर आने वाले सफेद दागों को घरेलू नुस्खों से हटाएं इस तरह, बस रखें कुछ खास बातों का ध्यान 

White Spots Home Remedies: स्किन पर कई तरह की दिक्कतें होती हैं जिनमें से एक सफेद दागों की समस्या भी है. इसे दूर करने में कुछ नुस्खे आपके काम आ सकते हैं. 

चेहरे पर नजर आने वाले सफेद दागों को घरेलू नुस्खों से हटाएं इस तरह, बस रखें कुछ खास बातों का ध्यान 
White Patches On Skin: चेहरे पर पड़ने वाले सफेद चकत्तों से इस तरह पाएं छुटकारा. 

Skin Care: स्किन पर कई कारणों से सफेद चकत्ते (White Patches) दिखने लगते हैं. कई बार स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हो जाए तो भी सफेद दिखती है, तो कभी स्किन को जरूरत से ज्यादा एक्सफोलिएट करने पर भी ऐसा होता है. इस समस्या से यूं तो प्रोपर हाइड्रेशन यानी स्किन को भरपूर नमी देकर भी छुटकारा पाया जा सकता है. वहीं, कुछ ऐसे घरेलू उपाय भी हैं जो स्किन को जरूरी पोषक तत्व देकर इस दिक्कत को दूर करते हैं. आइए जानें ये नुस्खे कौनसे हैं और किस तरह चेहरे पर होने वाले इन सफेद धब्बों (White Spots) से छुटकारा पाया जाए. 


चेहरे से सफेद धब्बे हटाने के घरेलू उपाय | White Patches On Face Home Remedies 

नारियल का तेल 


नारियल के तेल (Coconut Oil) को फंगी से लड़ने में अच्छा माना जाता है, साथ ही ये बहुत ज्यादा ड्राई स्किन (Dry Skin) को नमी देने के लिए भी अच्छा है. आप चेहरे पर इसका सीधा इस्तेमाल कर सकते हैं. 

पपीता 


पपीता (Papaya) स्किन को कई फायदे पहुंचाता है जिनमें से एक सफेद चकत्तों को दूर करना भी है. इसके इस्तेमाल के लिए पपीते के गूदे को आप सीधा चेहरे पर लगा सकते हैं. साथ ही, पपीते का जूस पीना भी फायदेमंद हो सकता है. 

तुलसी 


नींबू के रस में तुलसी के पत्ते पीसकर लगाना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. चेहरे के सफेद चकत्ते इससे असरदार तरीके से दूर हो जाते हैं. 

अखरोट 


बाहरी नहीं बल्कि अंदरूनी तौर पर अखरोट इस दिक्कत को दूर करने में मदद करता है. रोजाना अखरोट का सेवन स्किन में होने वाले सफेद चकत्तों को दूर करता है. 

हल्दी 


हल्दी कई गुणों से भरपूर होती है और इसके औषधीय गुण स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में बेहद कारगर साबित होते हैं. चेहरे पर जहां-जहां सफेद चकत्ते हों वहां आप हल्दी को सरसो के तेल में मिलाकर तकरीबन 10-15 मिनट लगाकर रखें और फिर धो लें. कुछ दिन लगाने पर आपकी दिक्कत दूर हो जाएगी. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Cannes 2022: कान्स में दीपिका समेत इन अभिनेत्रियों ने मामे खान के गानों पर किया डांस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जिंदगी में हमेशा रहना चाहते हैं दिल से खुश, तो आज से ही छोड़ दें ये 6 आदतें 
चेहरे पर नजर आने वाले सफेद दागों को घरेलू नुस्खों से हटाएं इस तरह, बस रखें कुछ खास बातों का ध्यान 
थायराइड के मरीज हैं तो गेहूं की रोटी खाना तुरंत छोड़ दें और आज से खाइए इस मोटे अनाज को, ठीक हो जाएगी सारी दिक्कतें
Next Article
थायराइड के मरीज हैं तो गेहूं की रोटी खाना तुरंत छोड़ दें और आज से खाइए इस मोटे अनाज को, ठीक हो जाएगी सारी दिक्कतें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com