कब्ज से छुटकारा पाने का 3 स्टेप रूटीन, सुबह करने से एक बार में साफ हो जाएगा पेट

Constipation Remedy: योगा एक्सपर्ट ने अपने 3 स्टेप सिंपल रूटीन बताया है, जिसे आप सुबह के समय अपनाकर कब्ज से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कब्ज से छुटकारा पाने का 3 स्टेप रूटीन

Natural ways to relieve constipation quickly: कॉन्स्टिपेशन यानी कब्ज आज के समय में आम समस्या बन चुकी है. इसका कारण हमारी बदलती लाइफस्टाइल, अनियमित खान-पान और कम फिजिकल एक्टिविटी है. अगर इस समस्या को समय पर ठीक न किया जाए, तो यह आगे चलकर कई और दिक्कतें भी पैदा कर सकती है. खासकर बवासीर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है. हालांकि, एक राहत की बात यह है कि योग और आयुर्वेद में कब्ज से छुटकारा पाने के लिए बहुत आसान और असरदार उपाय बताए गए हैं. इसी कड़ी में योगा एक्सपर्ट खुशी बाजवा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो के जरिए 3 स्टेप सिंपल रूटीन शेयर किया है, जिसे आप सुबह के समय अपनाकर कब्ज से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना है.

अखरोट खाने का सबसे अच्छा समय क्या है? AIIMS के डॉक्टर ने बताया सुबह नहीं इस टाइम मिलते हैं ज्यादा फायदे

स्टेप 1- गुनगुना नींबू पानी और मालासन

सुबह उठते ही सबसे पहले गुनगुना पानी लें और उसमें नींबू का रस डालकर धीरे-धीरे पिएं. यह पेट को अंदर से साफ करता है और डाइजेशन को बेहतर बनाता है. इस पानी को पीते समय मालासन यानी डीप स्क्वाट पोजीशन में बैठें. यह आसन पेट पर हल्का प्रेशर डालता है जिससे आंतों की मूवमेंट आसानी से होती है और कब्ज दूर होती है.

स्टेप 2- कटी चक्रासन और त्रियक भुजंगासन

गुनगुना पानी पीने के बाद अब शरीर को हल्का स्ट्रेच करना जरूरी है. इसके लिए कटी चक्रासन करें. इसमें कमर को दाएं-बाएं घुमाना होता है. यह आसन स्पाइन को फ्लेक्सिबल बनाता है और पेट की मांसपेशियों को एक्टिव करता है.

इसके बाद त्रियक भुजंगासन करें. इसमें भुजंगासन (कोबरा पोज) की पोजीशन में जाकर शरीर को दाएं-बाएं मोड़ना होता है. यह पेट को अच्छी तरह स्ट्रेच करता है और डाइजेशन में मदद करता है.

स्टेप 3- मलासन और पवनमुक्तासन

अंत में फिर से मालासन करें लेकिन इस बार एक पैर को साइड में करके शरीर को दूसरी दिशा में मोड़ें और कुछ देर होल्ड करें. इससे आंतों पर हल्का दबाव पड़ता है.

Advertisement

योगा एक्सपर्ट बताती हैं, इतना करने पर ही आपको असर नजर आ सकता है. हालांकि, अगर फिर भी आराम न मिले तो पवनमुक्तासन करें. इसमें पीठ के बल लेटकर दोनों पैरों को मोड़कर घुटनों को छाती की ओर खींचना होता है. यह गैस और कब्ज की समस्या दूर करने का बेहद असरदार योगासन है.

ये टिप्स भी आएंगी काम
  • योग से अलग खुशी बाजवा सुबह उठकर सोक्ड नट्स और सीजनल फ्रूट्स खाने की सलाह देती हैं.
  • जीरा, सौंफ और अजवाइन का गुनगुना पानी पिएं.
  • रोज कम से कम 20-30 मिनट योग या वॉक करें.
  • रात को सोने से पहले हल्दी वाला दूध लें.
  • इन सब से अलग खाने में एक चम्मच घी जरूर शामिल करें.

योगा एक्सपर्ट कहती हैं, अगर आप इन आदतों को सिर्फ 7 दिन तक नियमित रूप से अपनाएंगे, तो कब्ज की समस्या में काफी सुधार नजर आएगा. ऐसे में आप इस रूटीन को आज से ही आजमाकर देख सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement


Featured Video Of The Day
Gaza Peace Deal के बाद Hamas का खूनी खेल, सरेआम फिलिस्तिनियों को गोलियों से क्यों भूना? | Top News
Topics mentioned in this article