विज्ञापन

बसंत पंचमी पर पीले रंगे के कपड़े पहनने का व‍िशेष महत्‍व, आप भी ये ड्रेसेज करें ट्राई

बसंत पंचमी पर माता सरस्वती की पूजा के दिन पीले रंग का खास महत्व होता है. इस दिन आप भी चुन सकती हैं पीले रंग के कुछ खास आउटफिट्स

बसंत पंचमी पर पीले रंगे के कपड़े पहनने का व‍िशेष महत्‍व, आप भी ये ड्रेसेज करें ट्राई
आइए जानते हैं बसंत पंचमी के दिन क्यों पहनते हैं पीले रंग के वस्त्र

Yellow Outfits on Basant Panchami: माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को पूरे देश में बसंत पंचमी (Basant Panchami ) का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन को बसंत के आगमन का प्रतीक भी माना जाता है और उसके स्वागत में लोग पीले रंग के कपड़े (Yellow Outfits) पहनना शुभ मानते हैं. पीले रंग को पूजा पाठ का भी रंग माना जाता है. इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 2 फरवरी रविवार को मनाया जाने वाला है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सरस्वती पूजा यानी बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना गया है. आइए जानते हैं बसंत पंचमी के दिन क्यों पहनते हैं पीले रंग के वस्त्र (Yellow colour on Basant Panchami) और इस दिन पहनने के लिए क्या चुन सकते हैं.

राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान इस तारीख से खुलेगा, यहां जान‍िए बुकिंग से लेकर टाइम‍िंग तक

बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के कपड़े पहनना (Yellow Outfits on Basant Panchami)

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पीला रंग भगवान सूर्य का है और सूर्य की किरणें जिस प्रकार अंधकार का विनाश करती हैं, उसी तरह ये मनुष्य के हृदय से बुरी भावना को नष्ट करती हैं. ज्योतिष शास्त्र में भी पीला रंग शुभ माना गया है. पीला रंग मनोबल देने वाला होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पीला रंग ज्ञान और बुद्धि का रंग है, यह सुख, शांति, अध्‍ययन, एकाग्रता और मानसिक बौद्धिक उन्‍नति देना वाला होता है. पीले रंग को मन में ज्ञान और नए-नए विचार लाने वाला माना जाता है. भगवान विष्‍णु को पीतांबर यानी पीले रंग का वस्‍त्र धारण करने वाला कहा जाता है. पीला रंग असीम ज्ञान का प्रतीक माना जाता है. भगवान गणेश भी पीले रंग की धोती धारण करते हैं. उन्हें विघ्नहर्ता कहा जाता है. पीला रंग भी बाधाओं को दूर करने वाला माना जाता है.

चुन सकती हैं पीले रंग के ये आऊटफिट्स

पीली साड़ी

बसंत पंचमी के दिन ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो पीले रंग की साड़ी सबसे बेहतरीन ऑप्शन है. आप साड़ी को फ्यूजन लुक भी दे सकती हैं लेकिन पूजा पर एकदम पारंपरिक लुक आपकी सुंदरता में चार चांद लगा सकता है.

पीला सूट

ट्रेडिशनल लुक के लिए पीले रंग का सूट भी पहना जा सकता है. पीला रंग महिलाओं की सुंदरता को और बढ़ा देता है. मौसम के अनुसार आप पीले रंग की कॉटन, सिल्क, चंदेरी से लेकर जार्जेट व शिफॉन का सूट चुन सकती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

पीला अनारकली

क्लासिक और स्टाइलिश लुक के लिए अनारकली ड्रेस सबसे बेहतरीन होता है. अनारकली ड्रेस आपकी सुंदरता में चार चांद लगाने के साथ साथ आपको रॉयल लुक भी देगा.

पीले कुर्ते के साथ जींस

अगर आप कुछ माडॅर्न लुक चाहती हैं या दोस्तों के साथ आऊटिंग पर जा रही हैं तो पीले रंग के कुर्ते के साथ जींस का ऑप्शन सबसे  ज्यादा सूट करेगा. आप अपनी पसंद के अनुसार शॉर्ट या लॉग कुर्ती चुन सकती हैं और उसे अपने फेवरेट जींस के साथ पेयर कर सकती हैं.

पीले रंग का लहंगा

अगर आप सरस्वती पूजा में शामिल हो रही हैं तो बसंत पंचमी के दिल पीले रंग का लहंगा पहनें. यह पूजा के लिए सबसे अच्छा लुक क्रिएट कर सकता है. पीले रंग के लहंगे के साथ हाथों में ढेर सारी चूड़ियां पहनकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं.

पीले रंग की ड्रेस

आलकल फ्यूजन लुक काफी पसंद किया जाता है. अगर आप बसंत पंचमी के दिन ट्रेडिशनल नहीं बल्कि फ्यूजन और मॉडर्न लुक चाहती हैं तो पीले रंग की ड्रेस पहनें. सह आपको मॉडर्न लुक देगा और सबसे अगल भी नजर आ सकती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com