स्कूल से आने के बाद बच्चे से क्या पूछें? एक्सपर्ट ने बताए 5 सबसे जरूरी सवाल, हर मां-बाप को जरूर पता होने चाहिए ये

Parenting Tips: चाइल्ड स्पेशलिस्ट कहते हैं, बच्चे के स्कूल से घर लौटने पर हर मां-बाप को 5 सवाल जरूर पूछने चाहिए. आइए जानते हैं इनके बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्कूल के बाद बच्चे से जरूर पूछें ये 5 सवाल

Parenting Tips: जब बच्चा स्कूल से घर लौटता है, तो हर मां-बाप उससे कुछ सवाल पूछते हैं. ये सवाल सबसे लिए आम होते हैं, जैसे-आज होमवर्क क्या मिला? क्या पढ़ाया गया? टेस्ट में कितने नंबर आए या टिफिन खाया कि नहीं? ये सवाल जरूरी तो हैं, लेकिन सिर्फ इन्हीं तक सीमित रहना बच्चे के इमोशनल और सोशल डेवलपमेंट में मदद नहीं करता. एक्सपर्ट्स का मानना है कि बच्चों से ऐसे सवाल पूछने चाहिए, जिनसे उनकी सोचने-समझने की क्षमता बढ़े और वे खुलकर अपनी बातें शेयर कर सकें.

वजाइनल इंफेक्शन होने पर करें ये काम, आयुर्वेदिक न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया बस 2-3 बार में ही मिल जाएगा आराम

इसे लेकर चाइल्ड स्पेशलिस्ट और ईएनपॉवर के संस्थापक सुशील मुंगेकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में उन्होंने 5 सवाल बताए हैं. सुशील मुंगेकर कहते हैं, बच्चे के स्कूल से घर लौटने पर हर मां-बाप को ये 5 सवाल जरूर पूछने चाहिए. आइए जानते हैं इनके बारे में-

सवाल नंबर 1- आज क्लास में क्या एंजॉय किया?

एक्सपर्ट बताते हैं, यह सवाल बच्चे को पॉजिटिव सोचने पर मजबूर करता है. साथ ही इससे आपको भी पता चलेगा कि उसका दिन किस चीज ने बेहतर बनाया या उसने क्या खास किया और उसे क्या चीज अच्छी लगी.

सवाल नंबर 2- आज क्लास में किस चीज की कमी लगी?

इससे आप समझ पाएंगे कि बच्चा किन परिस्थितियों या संसाधनों की कमी महसूस कर रहा है. हो सकता है उसे किसी विषय में मदद चाहिए इससे आप उसके लिए चीजें बेहतर कर पाएंगे. 

सवाल नंबर 3- आज आपने किसके साथ अच्छा टाइम बिताया?

यह सवाल से आपको बच्चे के सोशल सर्कल के बारे में पता चलेगा. आपको जान पाएंगे कि बच्चा किन दोस्तों या टीचर्स से जुड़ाव महसूस करता है और उसके रिश्ते कैसे बन रहे हैं.

Advertisement
नंबर 4- आज क्लास में कुछ नया किया या सीखा?

इससे बच्चा खुद भी सोचेगा कि उसने दिनभर में नया क्या सीखा. धीरे-धीरे इसमें उसकी सीखने की रुचि बढ़ेगी और वह नए अनुभवों के लिए उत्साहित रहेगा.

नंबर 5- कल स्कूल जाने में आपको मजा आएगा?

इससे सबसे अहम जानकारी मिलती है. अगर बच्चा कहे कि उसे कल स्कूल जाने में मजा नहीं आएगा, तो यह संकेत हो सकता है कि उसे किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

सुशील मुंगेकर बताते हैं, पैरेंट्स का बच्चों से सही सवाल पूछना बहुत मायने रखता है. ये 5 छोटे-छोटे सवाल न केवल आपको बच्चे के रोजमर्रा के अनुभवों के बारे में बताएंगे, बल्कि उसके आत्मविश्वास, सोचने की क्षमता और सोशल स्किल्स को भी मजबूत करेंगे. इसलिए, अगली बार जब बच्चा स्कूल से घर आए, तो सिर्फ होमवर्क या नंबरों की जगह ये सवाल जरूर पूछें.

Advertisement

Featured Video Of The Day
IIT Kharagpur में Gautam Adani ने कहा- 'हमें हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना है' | Atmanirbhar Bharat
Topics mentioned in this article