रोजाना वॉक करने पर भी बाहर क्यों निकला रहता है पेट? डॉक्टर ने बताया बैली फैट अंदर कैसे होगा

Belly Fat Causes: बैली फैट से अक्सर ही लोग परेशान रहते हैं. कई बार शरीर पतला रहता है लेकिन पेट बाहर निकलने लगता है. ऐसे में बैली फैट क्यों निकलता है और इसे कैसे अंदर करें यह जान लीजिए यहां. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Belly Fat Burner: यहां जानिए बैली फैट का मुख्य कारण क्या है. 

Belly Fat: सभी चाहते हैं कि वे फिट नजर आएं और शरीर पतला रहे. लेकिन, अक्सर ही या तो पूरा शरीर ही मोटा नजर आता है या फिर व्यक्ति का शरीर पतला और पेट बाहर निकला दिखने लगता है. ऐसे में समझ नहीं आता कि खानपान भी अच्छा है या रोजाना वॉक भी की जा रही है तो फिर क्यों पेट बाहर निकला हुआ है. इसी बारे में बता रहे हैं कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आलोक चोपड़ा.  डॉक्टर ने बताया ज्यादातर आदमियों का पेट बाहर निकला रहता है. ऐसे में इस बैली फैट के निकलने की क्या वजह है और इसे किस तरह कम किया जा सकता है, जानते हैं डॉक्टर से.

हाई ब्लड प्रेशर को करना है कम तो इन 3 चीजों से बना लें दूरी, डाइटीशियन ने कहा नीचे आने लगेगा High BP

बैली फैट की वजह और पेट कम करने के तरीके 

खराब डाइट 

ब्रेकफास्ट में ब्रेड, लंच में चावल और डिनर में रोटी और बीच-बीच में जंक जैसे समोसा वगैरह खा लिया जाए तो इससे शरीर को बहुत ज्यादा कार्ब्स मिल जाते हैं. यह बैली फैट की वजह बन सकता है. 

स्ट्रेस और इमोशनल ईटिंग 

काम के लंबे घंटे, हर समय प्रेशर बने रहना और नींद की कमी के चलते भी बैली फैट निकलने लगता है. 

मूवमेंट की कमी 

डॉक्टर ने बताया कि लोग पर्याप्त एक्सरसाइज नहीं करते और अगर वॉक करते भी हैं तो बहुत धीरे-धीरे करते हैं जिसका शरीर पर कुछ खासा असर नहीं होता है. लोग सालों-साल वॉक (Walk) करते रहते हैं लेकिन उनका पेट बाहर निकला रहता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका वजन कम हो या फिर पेट अंदर हो जाए तो रोजाना कम से कम 40 मिनट तेजी से वॉक करें. पसीना निकालें और हाथों को हिलाते हुए वॉक करें. यह फैट बर्निंग कार्डियो की तरह काम करेगा. 

खराब फूड क्वालिटी 

खानपान में बहुत सारे प्रोसेस्ड अनाज को शामिल करना जिनमें ना के बराबर फाइबर होता है उनसे पेट निकलने लगता है. वहीं, हर मील के साथ दूध, दही या पनीर लेने पर भी कुछ खासा फायदा नहीं होता है. डेयरी फूड्स को खासतौर से दिन में एक बार ही खाना-पीना चाहिए. 

Advertisement
जेनेटिक्स 

कई बार व्यक्ति का बॉडी टाइप ही इस तरह का होता है कि पेट बाहर निकलना शुरु हो जाता है. लेकिन, इस बैली को साथ लेकर घूमने के बजाय इसे कम किया जा सकता है. 

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की Report और Zia Ur Rahman Barq पर हिंसा भड़काने वाले आरोप पर बोले Sambhal Muslims
Topics mentioned in this article