Parenting Tips: छोटे बच्चों में बुखार की समस्या आम है. हालांकि, कई बार ये बुखार मां-बाप की चिंता को बढ़ा देता है. अक्सर पेरेंट्स के मन में सवाल होता है कि बुखार में बच्चे को क्या ऐसा खिलाया या पिलाया जाए, जिससे उसे सही पोषण मिल सके, शरीर में ताकत बनी रहे और बच्चा बुखार से जल्दी उभर सके? मामले को लेकर फेमस पीडियाट्रिशियन संदीप गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बच्चों के डॉक्टर ने इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-
क्या कहते हैं बच्चों के डॉक्टर?
वीडियो में डॉक्टर गुप्ता बताते हैं, जब बच्चों को बुखार होता है, तो उनका शरीर संक्रमण से लड़ रहा होता है. ऐसे समय में उन्हें हल्का, पोषक और आसानी से पचने वाला भोजन देना चाहिए, जिससे उनकी एनर्जी बनी रहे और शरीर को जरूरी पोषण मिल सके.
नंबर 1- मूंग दाल खिचड़ी
डॉक्टर बुखार में बच्चों को मूंग दाल और चावल से बनी खिचड़ी देने की सलाह देते हैं. यह हल्की और पौष्टिक होती है, साथ ही इसमें जरूरी प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो बुखार में एनर्जी देते हैं.
चावल का माड़ या पतला दलिया बच्चों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यह न केवल पचने में आसान है, बल्कि शरीर को हाइड्रेटेड भी रखता है.
डॉक्टर बच्चों को मैश्ड केला देने की सलाह देते हैं. यह पोटैशियम और एनर्जी से भरपूर होता है. साथ ही यह पेट के लिए भी आरामदायक होता है.
गाजर, लौकी, पालक जैसी सब्जियों से बना हल्का सूप विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है. यह शरीर को आवश्यक पोषण प्रदान करता है और हाइड्रेशन में मदद करता है.
नंबर 5- दहीअगर बच्चे को दूध से एलर्जी नहीं है, तो दही एक अच्छा विकल्प है. यह प्रोबायोटिक्स से भरपूर होता है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है.
नंबर 6- फलों का प्यूरीडॉक्टर बताते हैं, सेब, नाशपाती या गाजर जैसे फलों और सब्जियों से बनी प्यूरी बच्चों को देना फायदेमंद हो सकता है. ये प्यूरी बच्चे के लिए जरूरी विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर होती है.
नंबर 8- स्तनपान या फॉर्मूला मिल्कवहीं, डॉक्टर गुप्ता बताते हैं कि अगर बच्चा स्तनपान कर रहा है, तो उसे नियमित रूप से दूध पिलाना जारी रखें. स्तनपान से बच्चे को आवश्यक पोषण और एंटीबॉडी मिलती हैं, जो संक्रमण से लड़ने में मदद करती हैं.
इन बातों का भी रखें ध्यानहाइड्रेशन बनाए रखेंडॉक्टर के मुताबिक, बुखार के दौरान शरीर से पानी की कमी हो सकती है. बच्चों को नियमित रूप से पानी, नारियल पानी या पतला सूप पिलाते रहें.
फोर्स न करेंअगर बच्चे को जबरदस्ती न खिलाएं. छोटे-छोटे अंतराल पर हल्का भोजन देने की कोशिश करें.
तेज मसाले और तले हुई चीजों से बचेंऐसी चीजें पाचन में कठिनाई पैदा कर सकती हैं और बच्चे की स्थिति को बिगाड़ सकती हैं.
वहीं, अगर बुखार 3 दिनों से अधिक समय तक बना रहता है या बच्चे में अन्य गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.