बिना Vitamin K रक्त से जुड़े रोगों का बढ़ सकता है खतरा, जानिए किन चीजों से शरीर को मिलता है विटामिन के

Vitamin K Rich Foods: विटामिन के की कमी से शरीर रोगों का घर बनने लगता है. ऐसे में खानपान की ऐसी कुछ चीजें हैं जिन्हें डाइट का हिस्सा बनाने पर शरीर में विटामिन के की कमी पूरी हो सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Vitamin K Sources: विटामिन के की पर्याप्त मात्रा पाने के लिए खाए जा सकते हैं कुछ हेल्दी फूड्स. 

Vitamin K Deficiency: सेहत को दुरुस्त रखने के लिए शरीर को सभी विटामिन की जरूरत होती है. विटामिन के भी एक फायदेमंद विटामिन है. विटामिन के (Vitamin K) फैट सोल्यूबल विटामिन होता है जो ब्लड क्लोटिंग यानी खून का थक्का बनने, हड्डियों की सेहत और हार्ट हेल्थ को प्रभावित करता है. इस विटामिन की कमी होने पर और शरीर को पर्याप्त मात्रा में विटामिन के ना मिलने पर ब्लड से जुड़े डिसोर्डर्स, जरूरत से ज्यादा चोट लगना और खून बहते रहना आदि गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. वहीं, हड्डियों की मिनरल डेंसिटी बनाए रखने और हड्डियां टूटने के खतरे को कम करने के लिए भी विटामिन के आवश्यक होता है. इस विटामिन के सेवन से दिल की दिक्कतों का खतरा भी कम होता है. यहां जानिए उन फूड्स के बारे में जिनसे शरीर को अच्छीखासी मात्रा में विटामिन के मिल जाता है. 

चेहरे को एक रात में ही निखार देते हैं ये 6 फेस पैक्स, डार्क स्पॉट्स का हो जाता है सफाया

विटामिन के से भरपूर फूड्स | Vitamin K Rich Foods 

पालक 

पालक विटामिन के का बेहतरीन स्त्रोत होता है. पालक के सेवन से शरीर को अच्छी मात्रा में विटामिन के मिल जाता है. एक कप पालक (Spinach) में ही रोज की जरूरत का 180 फीसदी विटामिन के होता है. इसके अलावा, पालक एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और इसमें आयरन और विटामिन ए की भी अच्छी मात्रा होती है. 

Advertisement

रात में नींद आने में होती है दिक्कत तो इस ड्रिंक को पीने की डाल लें आदत, रातभर खर्राटे मारकर सोने लगेंगे आप

Advertisement
केल 

हरी पत्तेदार सब्जियों में केल को विटामिन के का सबसे अच्छा स्त्रोत माना जाता है. एक कप केल से शरीर को रोज की जरूरत का 680 फीसदी तक विटामिन के मिलता है. केल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, कैल्शियम और विटामिन सी भी अच्छी मात्रा में होते हैं. 

Advertisement
ग्रीन बींस 

ग्रीन बींस (Green Beans) में विटामिन के की भी अच्छी मात्रा होती है. इसमें विटामिन सी, फाइबर और पौटेशियम होता है जो सेहत के लिए अच्छा है. ऐसे में विटामिन के की कमी पूरी करने के लिए डाइट में ग्रीन बींस को भी शामिल किया जा सकता है. 

Advertisement
एवोकाडो 

विटामिन के की कमी दूर करने के लिए और विटामिन के की पर्याप्त मात्रा पाने के लिए एवोकाडो का सेवन भी किया जा सकता है. एवोकाडो में हेल्दी फैट्स की अत्यधिक मात्रा होती है और इससे शरीर को फाइबर भी मिलता है. 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: PM Modi Ghana Visit | Bihar Elections | Kolkata Rape Case | Weather Update
Topics mentioned in this article