लंबी और घनी लटें चाहती हैं तो विटामिन ई कैप्सूल का इस तरह कर लीजिए इस्तेमाल, लहराने लगेंगे घुटनों तक बाल 

Vitamin E Benefits: विटामिन ई को अक्सर स्किन केयर में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, विटामिन ई बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित होता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Vitamin E For Hair: इस तरह लगाएंगी विटामिन ई तो लंबे होने लगेंगे बाल. 

Long Hair: बालों की देखरेख में ऐसी चीजों को शामिल करने की कोशिश की जाती है जो बालों को लंबा और घना बनाने में मददगार साबित हों. इन्हीं में शामिल है विटामिन ई. बालों के लिए विटामिन ई (Vitamin E) एक नहीं बल्कि कई तरीकों से फायदेमंद है. इससे बालों को डैमेज से प्रोटेक्शन मिलता है, हेयर ग्रोथ (Hair Growth) तेज होती है, बालों का टेक्सचर सुधरता है और बालों का झड़ना रुकता है सो अलग. ऐसे में विटामिन ई कैप्सूल का बालों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. 

मेथी का पानी पीने पर शरीर को मिलते हैं कमाल के फायदे, पाचन भी रहता है अच्छा 

बालों के लिए विटामिन ई कैप्सूल | Vitamin E Capsule For Hair 

मजबूत और घने बालों के लिए विटामिन ई कैप्सूल को बालों पर किसी कैरियर ऑयल जैसे नारियल तेल या बादाम के तेल में मिलाकर लगाया जा सकता है. एक कटोरी में तकरीबन 2 विटामिन ई कैप्सूल (Vitamin E Capsule) काटकर डालें और इसमें बराबर मात्रा में कैरियर ऑयल मिला लें. इस मिश्रण को बालों पर 2 से 3 घंटा लगाए रखें और उसके बाद बाल धो लें. हफ्ते में 2 से 3 बार यह नुस्खा आजमाया जा सकता है. 

हेल्दी वेट चाहते हैं तो ये 5 काम कर सकते हैं आप, बिल्कुल भी नहीं बढ़ेगा वजन 

शैंपू के साथ 

विटामिन ई कैप्सूल को शैंपू या कंडीशनर में मिलाकर भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है. शैंपू में विटामिन ई मिलाकर कुछ देर बालों पर मलें और फिर सिर धो लें. कंडीशनर के साथ भी यही प्रक्रिया दोहराई जा सकती है. 

Advertisement
एलोवेरा के साथ 

आप बालों पर विटामिन ई का हेयर मास्क (Vitamin E Hair Mask) बनाकर भी लगा सकती हैं. हेयर मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में एलोवेरा की पत्ती से ताजा गूदा निकाल लें. इसमें 3 से 4 विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं और बालों पर अच्छे से लगा लें. आपको इस हेयर मास्क को सिर पर 2 से 3 घंटे लगाए रखना है. आपके बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे. 

Advertisement
दही के साथ 

बालों पर दही के साथ भी विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर हेयर मास्क बनाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक कप ही, एक चम्मच शहद और 2 विटामिन ई कैप्सूल को मिलाकर लगाएं. इस हेयर मास्क को आधे घंटे बाद धोकर हटा लें. बाल साफ होंगे, डैंड्रफ दूर होगा और हेयर ग्रोथ बेहतर होने में भी मदद मिलेगी. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Lata Mangeshkar ने इस फिल्म में गाया था Pakistani Singer का गाना | Bollywood Gold

Featured Video Of The Day
Maharashtra Murder: पहले हत्या, फिर टुकड़े... खुला 17 साल के लड़के की हत्या का राज, मौलाना गिरफ्तार
Topics mentioned in this article