यह कैप्सूल रात को सोते समय लगाएं चेहरे पर, सारे दाग धब्बे हो जाएंगे गायब

Vitamin e capsule for face : यह एक चीज आपके चेहरे से सभी तरह के दाग धब्बों को हटाकर आपके चेहरे पर निखार ला देगी, सोने से पहले लगा लें.

यह कैप्सूल रात को सोते समय लगाएं चेहरे पर, सारे दाग धब्बे हो जाएंगे गायब

Benefits of Vitamin E Capsule in hindi : विटामिन ई कैप्सूल के ये हैं फायदे.

खास बातें

  • क्या जिद्दी दाग चेहरे से जाने का नाम नहीं ले रहें.
  • तो रात में इस चीज को लगा लीजिए.
  • 3 दिनों में बेदाग हो जाएगी त्वचा.

VItamin E Capsule Benefits: बेदाग त्वचा की चाहत हर किसी को होती है और इसके लिए लोग तरह-तरह के घरेलू रेमेडीज (home remedies for clear skin) से लेकर ट्रीटमेंट तक का सहारा लेते हैं.और कई खर्च के बाद भी कोई रिज्लट नहीं मिलता. अगर आपके चेहरे पर भी पुराने या ताजा दाग- धब्बे (dark spots) हैं और बहुत कोशिशों के बाद भी नहीं जा रहे तो रात में इस एक सस्ती चीज को लगा कर देखिए. 3 दिनों के अंदर ही आपके सारे दाग गायब हो जाएंगे. तो चलिए जानते हैं क्या है वो चीज जो निखार (glowing skin) देगी आपके चेहरे की रंगत.

ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन से जानिए चेहरे पर किन चीजों को लगाने से शीशे की तरह चमकने लगेगी आपकी Skin

विटामिन ई कैप्सूल के फायदे | Benefits Of Vitamin E Capsules For Skin

अगर आप रोज रात विटामिन ई कैप्सूल अपने चेहरे पर लगाएं तो गजब के फायदे देखने को मिलेंगे.

दाग- धब्बे होंगे दूर

चेहरे के दाग- धब्बों को हमेशा के लिए दूर करना चाहते हैं तो रात में विटामिन ई कैप्सूल के तेल से चेहरे की मालिश करें.

Latest and Breaking News on NDTV

निखर जाएगी त्वचा

विटामिन ई कैप्सूल से आपके चेहरे की त्वचा में भी निखार आता है.इसके लिए आपको एलोवेरो जेल में कैप्सूल की कुछ बूंदे मिलाकर लगा लेना है.

पेट बाहर निकला हुआ है तो एक्सरसाइज के बजाय घर के ये 4 काम कर दीजिए शुरू, कुछ ही दिनों में हो जाएगी फ्लैट टमी

एक्ने होगा दूर

अगर धूप की वजह से तेहरे पर एक्ने की समस्या हो गई है, तो विटामिन ई कैप्सूल से वो भी दूर हो जाएगी. और इसके विटामिन ई कैप्सूल में नारियल की कुछ बूंदे मिलाकर तेहरे की अच्छे से मसाज करें.

Latest and Breaking News on NDTV

सॉफ्ट बनेगी त्वचा

अगर आपकी स्कीन रूखी है और आपको ड्राइनेस की समस्या है तो विटामिन ई कैप्सूल लगाने से चेहरा एकदम मुलायम लगने लगेगा.

                                                                                                    (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.