शरीर में विटामिन बी12 की कमी पूरी करने के लिए खाए जा सकते हैं ये शाकाहारी फूड्स, जानें इनके नाम

Vitamin B12 Vegetarian Sources: विटामिन बी12 की कमी कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का कारण बनती है. जानिए किस तरह इस कमी को किया जा सकता है पूरा. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Vitamin B12 Rich Foods: शाकाहारी चीजों में भी पाया जाता है विटामिन बी12.

Vitamin B12 Deficiency: खानपान से पोषक तत्वों की खपत पूरी ना हो तो शरीर में इनकी कमी होने लगती है जिससे कई बीमारियां भी व्यक्ति को घेरने लगती हैं. विटामिन बी12 भी ऐसा ही एक तत्व है जो शरीर को एक्टिव और दुरुस्त बनाए रखने के लिए जरूरी है. विटामिन बी12 रेड ब्लड सेल्स की फॉर्मेशन और डीएनए सिंथेसिस के साथ-साथ नर्वस सिस्टम को स्वस्थ बनाए रखने के लिए भी जरूरी है. लेकिन, विटामिन बी12 की कमी कमजोरी, स्किन का पीला पड़ना, दिमागी दिक्कतें, हाथ-पैरों में झनझनागट, सांस फूलना और कब्ज जैसी दिक्कतों का कारण भी बन जाती है. ऐसे में यहां खानपान की कुछ शाकाहारी चीजों (Vegetarian Sources) की सूची दी जा रही है जो विटामिन बी12 की कमी पूरी करती है. 

लंबे, काले और घने बालों की इच्छा मेथी करेगा पूरी, बस जान लीजिए इसे बालों में लगाने के तरीके

विटामिन बी12 से भरपूर शाकाहारी फूड्स | Vitamin B12 Rich Vegetarian Foods 

पालक

पालक से शरीर को अच्छीखासी मात्रा में विटामिन बी12 मिलता है. यह सेहत को दुरुस्त बनाए रखने में मददगार है और साथ ही शरीर को इसके सेवन से आयरन और कैल्शियम भी मिलता है. पालक (Spinach) की सब्जी, सूप, स्मूदी या सलाद बनाकर खाया जा सकता है. 

कम उम्र में ही हिलने लगे हैं दांत, तो कैल्शियम से भरपूर इन 5 चीजों को खाना कर दीजिए शुरू

Advertisement
दही 

दही में प्रोटीन के साथ-साथ विटामिन बी12 की अच्छी मात्रा पाई जाती है. इसे सादा भी खाया जा सकता है या फिर अलग-अलग तरह के पकवान बनाकर भी दही का सेवन किया जा सकता है. 

Advertisement
चुकुंदर 

विटामिन बी12 के साथ ही चुकुंदर (Beetroot) में फाइबर, आयरन और पौटेशियम की अच्छी मात्रा होती है. इससे शरीर को तो फायदे मिलते ही हैं साथ ही स्किन भी स्वस्थ रहती है. 

Advertisement
मशरूम 

मशरूम की कई वैराइटी हैं जिनसे विटामिन बी12 मिलता है. शिटेक मशरूम खासकर ड्राइड शिटेक मशरूम विटामिन बी12 के अच्छे स्त्रोत होते हैं. मशरूम स्वादिष्ट भी होते हैं और सेहत के लिए अच्छे भी. 

Advertisement
दूध 

विटामिन बी12 की कमी पूरी  करने के लिए दूध और दूध (Milk) से बनी चीजें डाइट का हिस्सा बनाई जा सकती हैं. इन फूड्स में चीज और पनीर भी शामिल हैं. इनसे शरीर को प्रोटीन, कैल्शियम और खनिज भी मिलते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Shamli Encounter: घायल STF इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम, पेट में लगी थी 3 गोलियां | UP News |BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article