विराट ने गाया अनुष्का के लिए गाना
नई दिल्ली:
साल 2017 की यह सबसे बड़ी शादी हर किसी के जुबान पर है. विराट-अनुष्का के ये सबसे खास पल सोशल मीडिया पर हर तरफ हैं. हर कोई इन्हें एक-दूसरे से शेयर कर रहा है. इन्हीं पलों में से एक वीडियो ये भी शेयर हो रहा है. इस वीडियो में विराट अनुष्का के लिए एक रोमैंटिक गाना गा रहे हैं. ये वीडियो विराट-अनुष्का की कॉकटेल पार्टी का है. जहां विराट खास दोस्तों के सामने अनुष्का के लिए गाने के ज़रिए अपनी फीलिंग्स शेयर कर रहे हैं. इस गाने को सुन अनुष्का भी बहुत इमोशनल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें - विराट कोहली की ये 5 बातें जो उन्हें बनाती हैं परफेक्ट पार्टनर
आपको बता दें विराट अनुष्का की 11 दिसम्बर को शादी हुई. दोनों ने इटली के टस्कनी शहर के बोर्गो फिनोशिटो (Borgo Finocchieto) रिज़ॉर्ट में शादी की. जल्द ही दोनों भारत लौटने वाले हैं. 21 दिसंबर को दिल्ली के होटल ताज में ग्रेंड रिसेप्शन की तैयारियां जोरों पर हैं. वेडिंग कार्ड के मुताबिक, रात 8.30 बजे रिसेप्शन होगा. जहां विराट और अनुष्का के रिश्तेदार और दोस्त शरीख होंगे.
ये भी पढ़े - Photos: मेहंदी से विदाई तक, विराट-अनुष्का ने पहने कीमती रत्नों से जड़े हुए कपड़े
वीडियो में देखें विराट के गाने को सुन अनुष्का किस तरह इमोशनल हो रही हैं.
ये भी पढ़ें - विराट कोहली की ये 5 बातें जो उन्हें बनाती हैं परफेक्ट पार्टनर
आपको बता दें विराट अनुष्का की 11 दिसम्बर को शादी हुई. दोनों ने इटली के टस्कनी शहर के बोर्गो फिनोशिटो (Borgo Finocchieto) रिज़ॉर्ट में शादी की. जल्द ही दोनों भारत लौटने वाले हैं. 21 दिसंबर को दिल्ली के होटल ताज में ग्रेंड रिसेप्शन की तैयारियां जोरों पर हैं. वेडिंग कार्ड के मुताबिक, रात 8.30 बजे रिसेप्शन होगा. जहां विराट और अनुष्का के रिश्तेदार और दोस्त शरीख होंगे.
ये भी पढ़े - Photos: मेहंदी से विदाई तक, विराट-अनुष्का ने पहने कीमती रत्नों से जड़े हुए कपड़े
वीडियो में देखें विराट के गाने को सुन अनुष्का किस तरह इमोशनल हो रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं