विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2020

स्‍कूल छोड़ने जा रही थी मां, रास्‍ते में याद आया बच्‍चे तो घर पर ही छूट गए, देखें मजेदार Video

एक मां अपने बच्‍चों को स्‍कूल छोड़ने गई थी, लेकिन नींद न पूरी होने की वजह से वो उन्‍हें घर पर ही छोड़ आई. 

स्‍कूल छोड़ने जा रही थी मां, रास्‍ते में याद आया बच्‍चे तो घर पर ही छूट गए, देखें मजेदार Video
महिला को रास्‍ते में याद आया कि वो अपने बच्‍चों को घर पर ही भूल आई है
नई दिल्ली:

मां होना दुनिया के सबसे चुनौतीपूर्ण और कठिन कामो में से एक है. बच्‍चों के लालन-पालन में बिजी मां 24 घंटे सातों दिन अपनी ड्यूटी या यू कहें कि फर्ज निभाती रहती है. इस वजह से कई बार महिलाएं स्‍ट्रेस और नींद की कमी जैसी परेशानियों से गुजरती हैं. मांएं अकसर अपने बच्‍चों में इतना बिजी हो जाती है कि वे खुद के लिए जरा भी वक्‍त नहीं निकाल पाती हैं. ऐसे में जरूरी है कि एक मां को इतना वक्‍त तो दिया ही जाए जिससे कि वो कुछ पल के लिए ही सही खुद के साथ समय बिता सके. ऐसा नहीं होने पर गड़बड़ होना तय है. जी हां, ऐसा ही कुछ एक मां के साथ हुआ जो अपने बच्‍चों को स्‍कूल छोड़ने गई थी, लेकिन नींद न पूरी होने की वजह से वो उन्‍हें घर पर ही छोड़ आई. 

यह भी पढ़ें: पिता ने बच्‍चे के लिए लिखी इमोशनल पोस्ट, बताया "क्यों बेटे से ज्यादा मां से करते हैं प्यार"

याहू न्‍यूज के मुताबिक, एक थकी हुई मां अपने बच्‍चों को स्‍कूल छोड़ने के लिए ले जा रही थी, तभी उसे एहसास हुआ कि कार में तो बच्‍चे हैं ही नहीं. 
 

वीडियो में आप उसे कहते हुए सुन सकते हैं, "मैं बच्‍चों को स्‍कूल ले जा रही थी, लेकिन वो कार में हैं ही नहीं. अब मुझे उन्‍हें लेने के लिए वापस जाना पड़ेगा... मुझे उन्‍हें स्‍कूल ले जाना था और मैं कार में बैठकर आ गई. मैं सुबह आधी नींद में थी मेरे बच्‍चे कहां हैं?" महिला जब घर पहुंची तो उसके बच्‍चे भी इस स्थिति पर जोर-जोर से हंस पड़े.

इस वीडिया को देखने के बाद कुछ लोगों ने महिला को सुझाव दिया उसे लंबी नींद लेनी चाहिए या छुट्टियों पर चले जाना चाहिए.

बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि मांओं को हर हाल में आराम मिलना ही चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
0 से 12 महीने के बच्चे को क्यों जरूरी होता है विटामिन D का ड्रॉप पीलाना, यहां जानिए
स्‍कूल छोड़ने जा रही थी मां, रास्‍ते में याद आया बच्‍चे तो घर पर ही छूट गए, देखें मजेदार Video
रनिंग या सीढ़ियां चढ़ना किस से होगा वजन कम, जानिए दोनों का शरीर पर क्या पड़ता है असर
Next Article
रनिंग या सीढ़ियां चढ़ना किस से होगा वजन कम, जानिए दोनों का शरीर पर क्या पड़ता है असर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com