सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा, सोनम ही नहीं उनकी चाची श्रीदेवी को भी लगाती थी मेहंदी
नई दिल्ली:
सोनम कपूर के हाथों में आनंद आहूजा के नाम की मेहंदी रच चुकी है. इस मेहंदी को लगाने वाली हैं सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा (Veena Nagda). इन्होंने रियल लाइफ में ही नहीं बल्कि फिल्मों और सीरियल्स में भी बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेस की मेहंदी लगाई है. सोनम कपूर ही नहीं इन्होंने उनकी मम्मी सुनीता कपूर की मेहंदी लगाई. सोनम के मेहंदी लगाने के बाद उनकी मम्मी की मेहंदी लगाते हुए यादगार तस्वीर वीना ने शेयर की.
सोनम के पति के पास है 173 करोड़ का बंगला, वो भी दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में
वीना नागदा ने बॉलीवुड की लगभग सभी एक्ट्रेसेस की मेहंदी लगाई जैसे शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट्, दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, कल्कि कोचलिन, अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा खान, सुज़ैन खान, हेमा मालिनी, ऐशा देओल, टीना अंबानी, ट्विंकल खन्ना, प्रियंका चोपड़ा, काजोल और शर्मिला टैगोर. इनके अलावा और ऐसे नाम हैं जिनके हाथों पर वीना नागदा की मेहंदी लगी. शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर और रानी मुख्रजी की शादी की मेहंदी वीना ने ही लगाई.
जब सोनम कपूर ने पहनें अपने होने वाले पति के कपड़े! देखें PHOTOS
आपको बता दें वीना ही श्रीदेवी के हाथों पर हर करवाचौथ मेहंदी लगाती थी. आखिरी बार इन्होंने ही श्रीदेवी के हाथों पर जाह्नवी, खुशी और बोनी के नाम की मेहंदी रचाई थी. चांदनी से मिस्टर इंडिया तक, Sridevi की इन साड़ियों ने फैन्स को बनाया दीवाना
सोनम कपूर और आनंद आहूजा हैं परफेक्ट कपल, मिलते हैं इतने गुण
वीना नागदा के अंडर कई मेहंदी आर्टिस्ट की टीम काम करती है. जो सभी स्टाइल्स जैसे ब्राइडल, अरेबिक, हीरा-मोती, स्टोन-मेहंदी, डायमंड मेहंदी लगाती हैं. वीना और उनकी टीम से लगभग 50 हज़ार स्टूडेंट्स मेहंदी लगाना सीख चुके हैं. मुम्बई में इनकी मेहंदी का प्रोफेशनल कोर्स भी कराया जाता है.
रानी मुखर्जी को भी उनकी शादी पर वीना नागदा ने ही मेहंदी लगाई थी.
करिश्मा कपूर को भी उनकी शादी पर वीना नागदा ने ही मेहंदी लगाई थी.
सलमान खान की बहन अर्पिता मेहता को मेहंदी लगाती वीना नागदा.
शिल्पा शेट्टी को भी उनकी शादी पर वीना नागदा ने मेहंदी लगाई.
श्रीदेवी को मेहंदी लगाती हुई वीना नागदा.
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा को उनकी शादी पर मेहंदी लगाती हुई वीना नागदा.
सोनम कपूर की मम्मी सुनीता कपूर को भी वीना नागदा ही मेहंदी लगाती आई हैं.
सोनम के पति के पास है 173 करोड़ का बंगला, वो भी दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में
वीना नागदा ने बॉलीवुड की लगभग सभी एक्ट्रेसेस की मेहंदी लगाई जैसे शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट्, दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, कल्कि कोचलिन, अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा खान, सुज़ैन खान, हेमा मालिनी, ऐशा देओल, टीना अंबानी, ट्विंकल खन्ना, प्रियंका चोपड़ा, काजोल और शर्मिला टैगोर. इनके अलावा और ऐसे नाम हैं जिनके हाथों पर वीना नागदा की मेहंदी लगी. शिल्पा शेट्टी, करिश्मा कपूर और रानी मुख्रजी की शादी की मेहंदी वीना ने ही लगाई.
जब सोनम कपूर ने पहनें अपने होने वाले पति के कपड़े! देखें PHOTOS
आपको बता दें वीना ही श्रीदेवी के हाथों पर हर करवाचौथ मेहंदी लगाती थी. आखिरी बार इन्होंने ही श्रीदेवी के हाथों पर जाह्नवी, खुशी और बोनी के नाम की मेहंदी रचाई थी. चांदनी से मिस्टर इंडिया तक, Sridevi की इन साड़ियों ने फैन्स को बनाया दीवाना
सोनम कपूर और आनंद आहूजा हैं परफेक्ट कपल, मिलते हैं इतने गुण
वीना नागदा के अंडर कई मेहंदी आर्टिस्ट की टीम काम करती है. जो सभी स्टाइल्स जैसे ब्राइडल, अरेबिक, हीरा-मोती, स्टोन-मेहंदी, डायमंड मेहंदी लगाती हैं. वीना और उनकी टीम से लगभग 50 हज़ार स्टूडेंट्स मेहंदी लगाना सीख चुके हैं. मुम्बई में इनकी मेहंदी का प्रोफेशनल कोर्स भी कराया जाता है.
रानी मुखर्जी को भी उनकी शादी पर वीना नागदा ने ही मेहंदी लगाई थी.
करिश्मा कपूर को भी उनकी शादी पर वीना नागदा ने ही मेहंदी लगाई थी.
सलमान खान की बहन अर्पिता मेहता को मेहंदी लगाती वीना नागदा.
शिल्पा शेट्टी को भी उनकी शादी पर वीना नागदा ने मेहंदी लगाई.
श्रीदेवी को मेहंदी लगाती हुई वीना नागदा.
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा को उनकी शादी पर मेहंदी लगाती हुई वीना नागदा.
सोनम कपूर की मम्मी सुनीता कपूर को भी वीना नागदा ही मेहंदी लगाती आई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं