विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2020

Valentine's Day 2020: सिंगल लोगों को जला रहा है वैलेंटाइंस डे, शेयर किए जा रहे हैं इस तरह के मीम्‍स

Happy Valentine's Day: सिंगल लोगों पर वैलेंटाइन डे का दिन खासा भारी पड़ता है. इस दिन ऐसा लगता है मानो सिंगल रहना कोई क्राइम हो.

Valentine's Day 2020: सिंगल लोगों को जला रहा है वैलेंटाइंस डे, शेयर किए जा रहे हैं इस तरह के मीम्‍स
Happy Valentine's Day: वैलेंटाइंस डे पर लोग तरह-तरह के मीम्‍स शेयर कर रहे हैं
नई दिल्ली:

इन दिनों मार्केट में अमूमन सारी दुकानें, लाल गुलाब, टेडी, चॉकेलेट, गिफ्ट हैंपर, कपल टी-शर्ट और उन सब चीजों से भरी पड़ी हैं जिनसे वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) की खुश्‍बू आती हो या उनका सीधा संबंध इस दिन से हो. इस दिन लगभग सारे प्रेमी जोड़े अपनी बिजी लाइफ से पार्टनर के लिए थोड़ा सा वक्‍त चुराकर उनके साथ समय जरूर बिताते हैं. ऐसे में सिंगल लोगों पर ये दिन खासा भारी पड़ता है. इस दिन ऐसा लगता है मानो सिंगल रहना कोई क्राइम हो. ऐसे में वैलेंटाइन डे पर लोग कई तरह के मीम्‍स शेयर कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को इस अनूठे अंदाज में किया प्रपोज, Google Maps में दिखने लगी फोटो

यहां देखिए वैलेंटाइन डे पर सिंगल लोगों के मजेदार मीम्‍स
 

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

बहरहाल, हमारी ओर से आप सभी को Happy Valentine's Day 2020.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Valentine's Day, वैलेंटाइन डे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com