Uric Acid Control: यूरिक एसिड एक प्रकार का केमिकल है जो प्यूरिन से भरपूर चीजें खाने पर बनता है. लेकिन, जरूरत से ज्यादा प्यूरिन का सेवन यूरिक एसिड अत्यधिक बढ़ा देता है जिससे किडनी इसे फिल्टर नहीं कर पाती और यह स्वास्थ संबंधी दिक्कतों का कारण बनने लगता है. यूरिक एसिड के क्रिस्टल्स जोड़ों में जम जाते हैं और घुटनों या हाथों की उंगलियों के जोड़ों के दर्द (Joints Pain) का कारण बनने लगते हैं. यूरिक एसिड का बढ़ा हुआ स्तर गाउट (Gout) की वजह भी बनता है जोकि एक तरह का गठिया है. ऐसे में यूरिक एसिड को कम करने के लिए लौकी का जूस पीना फायदेमंद साबित हो सकता है.
यूरिक एसिड का स्तर कैसे कम करें | How To Lower Uric Acid Levels
यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए लौकी का जूस (Lauki Juice) पिया जा सकता है. लौकी में विटामिन बी, विटामिन सी और आयरन जैसे कई पौषक तत्व पाए जाते हैं. इसका जूस खाली पेट पिया जाए तो यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है. इस जूस को बनाने के लिए लौकी का छिलका निकालकर इसे मिक्सर में पीस लें. इसमें हल्का काला नमक डालकर पिया जा सकता है. इस जूस को पीने पर मोटापा कम होने में अच्छा असर दिखता है.
जोड़ों में जमे यूरिक एसिड को कम करने के लिए और दर्द से राहत पाने के लिए और भी कुछ नुस्खे आजमाए जा सकते हैं. जैसे, अदरक की चाय यूरिक एसिड कम करने में असरदार है. इस चाय को बनाने के लिए अदरक को छोटे टुकड़ों में काटकर पानी में उबाल लें और इसमें हल्का नींबू का रस और शहद डालकर पिएं. अदरक के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों के दर्द से राहत देते हैं और यूरिक एसिड कम करने में असरदार होते हैं.
खीरे का जूस (Cucumber Juice) भी यूरिक एसिड कम करने में कारगर साबित होता है. इस जूस से शरीर डिटॉक्सिफाई होता है और शरीर से टॉक्सिन के साथ-साथ यूरिक एसिड भी निकल जाता है. इससे किडनी को सही तरह से काम करने में भी सहायता मिलती है.
ताजा गाजर का जूस भी यूरिक एसिड कम करने के लिए पिया जा सकता है. इसमें विटामिन ए, फाइबर, बीटा कैरोटीन और खनिज पाए जाते हैं जो सेहत को दुरुस्त रखते हैं और यूरिक एसिड को दूर. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भी अच्छी मात्रा होती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
कान्स एक्सक्लूसिव: एक्टर विजय वर्मा बोले, "निर्देशक मुझसे ज्यादा मुझमें ढूंढते हैं"