विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2022

पहनना चाहती हैं Urfi Javed की तरह लीक से हटकर ड्रेसेज, आजमाएं इन डिफरेंट आउटफिट्स को

Urfi javed fashion : Urfi Javed के ये सिजलिंग कटआउट लुक्स अगर आपके भी पसंदीदा हैं और आप इस तरह के रिविलिंग लुक से परहेज नहीं करतीं. तो, इन स्टाइल्स को आसानी से कैरी कर सकती हैं. जो आपको सबसे अलग दिखाएगा साथ ही लोग आपके इन ऑफबीट लुक्स के फैन भी हो जाएंगे.

पहनना चाहती हैं Urfi Javed की तरह लीक से हटकर ड्रेसेज, आजमाएं इन डिफरेंट आउटफिट्स को
Urfi Javed ने वाइट साड़ी के साथ कटआउट ब्लाउज में शेयर की फोटोज.

Urfi javed fashion : बिग बॉस ओटीटी से मिले फेम को अपने लुक्स के जरिए कैश कराने में उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने कोई कसर नहीं छोड़ी. खासतौर से कपड़ों में उनके लीक से हटकर कट्स की स्टाइल ने उन्हें दूसरी मॉडल्स की कतार से ही अलग खड़ा कर दिया है. उर्फी जावेद के ये सिजलिंग कटआउट लुक्स अगर आपके भी पसंदीदा हैं और आप इस तरह के रिविलिंग लुक से परहेज नहीं करतीं. तो, इन स्टाइल्स को आसानी से कैरी कर सकती हैं. जो आपको सबसे अलग दिखाएगा साथ ही लोग आपके इन ऑफबीट लुक्स के फैन भी हो जाएंगे.

साड़ी के साथ सिजलिंग ब्लाउज

पारंपरिक साड़ी को भी सिजलिंग लुक देना है तो उर्फी जावेद (Urfi Javed) की तरह ऐसा ब्लाउज कैरी करें. ब्लाउज में सामने की तरफ से डायमंड शेप के कट्स हैं. एक सिंपल ब्लाउज को किस तरह स्टाइलिश बनाकर पहना जा सकता है इसका अंदाजा इस ब्लाउज को देखकर लगाया जा सकता है. प्लेन ब्लाउज पर ऐसे कट्स डलवाएं और एक प्रिंटेड साड़ी के साथ इसे पेयर करें.

कमर के पास कट

ऐसे कट वाली स्कर्ट कैरी करने के लिए अगर आप तैयार हैं तो देर किस बात की. एक प्लेन साटन का कपड़ा लें. अपनी फिटिंग के अनुसार उसमें कमर के पास तिकोना कट डलवाएं साथ में एक हाई स्लिट भी. बस उर्फी जावेद (Urfi Javed) जैसी स्कर्ट तैयार होगी. जिससे मैचिंग का क्रॉप टॉप कैरी किया जा सकता है.

जींस के साथ कटआउट टॉप

क्रॉप टॉप, शॉर्ट टॉप, ट्यूनिक्स-जींस के साथ पेयर करने के लिए टॉप्स की ढेरों वैरायटी हैं. इन सबसे अलग दिखना है तो उर्फी जावेद (Urfi Javed) की तरह सामने से डायमंड  शेप के कट वाला टॉप चुन सकती हैं. वैसे आप चाहें तो अपने किसी पुराने बॉडीकॉन टॉप को भी आप इस तरह से कट कर स्टाइल करवा सकती हैं.

कट वाला सूट

उर्फी जावेद की तरह ऐसा सिजलिंग फॉर्मल लुक चाहिए तो आपको अपने स्टाइलिस्ट से थोड़ी ज्यादा मेहनत करवानी होगी. एक कोटनुमा टॉप पर ऐसे स्टाइलिश कट्स डलवाइए और साथ में पेंट्स को नेकर जैसे कट देने के बाद बीच में थोड़ा ज्यादा गैप देकर कट करें. पैरों से ये फिसले नहीं इसलिए घुटने से ऊपर उन्हें थोड़ा टाइट फिट रखें. किसी भी हाई हील सैंडल के साथ इस ड्रेस को कैरी करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Urfi Javed Instagram, Urfi Javed Cutout Style, उर्फी जावेद फैशन, Urfi Javed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com