हरियाणा की 4 साल के बच्चे की मां ने किया UPSC में टॉप, आया सेकेंड रैंक
नई दिल्ली:
हरियाणा की अनु कुमारी ने यूपीएससी एग्ज़ाम (UPSC Exam) में दूसरी रैंक पर अपना कब्जा जमा लिया है. अनु का यह चौथा अटेम्प्ड था, इससे पहले यूपीएससी की परीक्षा में अनु सिर्फ कुछ ही नम्बर से रैंक नहीं कर पाई थीं. लेकिन इस बार हरियाणा की इस बहू ने कमाल कर दिखाया है. आपको बता दें अनु 4 साल के बच्चे की मां भी हैं. अपने बच्चे और पूरे घर की जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ अनु दिन में 10 से 12 घंटे पढाई किया करती थीं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में ग्रैजुएशन और IMT नागपुर से MBA किया है.
UPSC Result 2017: किसान की बेटी ने रचा इतिहास, खोला कामयाबी का राज
परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के रिजल्ट 27 अप्रैल को आए. इस बार टॉप हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने किया है, जो 2014 बैच के इंडियन रेवेन्यू सर्विस ऑफिसर हैं. वहीं इस साल देशभर से 110 प्रतिभागियों ने इस परीक्षा में बाजी मारी है. जबकि 9.5 लाख कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया और इनमें से 4 लाख 56 हजार 625 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी. 13,366 कैंडिडेट्स ने रिटर्न क्लीयर किया, जबकि सिर्फ 2,568 कैडिडेंट्स को ही पर्सनैलिटी टेस्ट में मौका मिला. इस सब में से 110 प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की. अब इन चुने गए सभी प्रतिभागियों को आईएएस, आईएफएस, आईपीएस, आईआरएस समेत देश की इलीट सर्विस में अपनी सेवा देने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही इस सिविल सेवा परीक्षा 2017 में टॉप 25 में से 8 महिलाएं हैं.
EXCLUSIVE : यूपीएससी टॉपर्स से एनडीटीवी की खास बातचीत
अनु कुमारी ने एनडीटीवी को बताया कि वह अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के निभाने के साथ-साथ हर दिन कम से कम 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थीं. तैयारी के समय वह जिस गांव में रह रही थीं वहां अखबार तक नहीं आता था. लिहाजा उन्होंने अपनी तैयारी को बेहतर से बेहतर करने के लिए ऑनलाइन कंटेंट रीडिंग का सहारा लिया.
UPSC Result 2017: अंतिम परिणाम घोषित, हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने किया टॉप
देखें वीडियो - हैदराबाद के अनुदीप ने UPSC में किया टॉप
UPSC Result 2017: किसान की बेटी ने रचा इतिहास, खोला कामयाबी का राज
परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के रिजल्ट 27 अप्रैल को आए. इस बार टॉप हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने किया है, जो 2014 बैच के इंडियन रेवेन्यू सर्विस ऑफिसर हैं. वहीं इस साल देशभर से 110 प्रतिभागियों ने इस परीक्षा में बाजी मारी है. जबकि 9.5 लाख कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया और इनमें से 4 लाख 56 हजार 625 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी. 13,366 कैंडिडेट्स ने रिटर्न क्लीयर किया, जबकि सिर्फ 2,568 कैडिडेंट्स को ही पर्सनैलिटी टेस्ट में मौका मिला. इस सब में से 110 प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की. अब इन चुने गए सभी प्रतिभागियों को आईएएस, आईएफएस, आईपीएस, आईआरएस समेत देश की इलीट सर्विस में अपनी सेवा देने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही इस सिविल सेवा परीक्षा 2017 में टॉप 25 में से 8 महिलाएं हैं.
EXCLUSIVE : यूपीएससी टॉपर्स से एनडीटीवी की खास बातचीत
अनु कुमारी ने एनडीटीवी को बताया कि वह अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के निभाने के साथ-साथ हर दिन कम से कम 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थीं. तैयारी के समय वह जिस गांव में रह रही थीं वहां अखबार तक नहीं आता था. लिहाजा उन्होंने अपनी तैयारी को बेहतर से बेहतर करने के लिए ऑनलाइन कंटेंट रीडिंग का सहारा लिया.
UPSC Result 2017: अंतिम परिणाम घोषित, हैदराबाद के अनुदीप दुरिशेट्टी ने किया टॉप
अनु कुमारी का कहना है कि आईएएस ऑफिसर (IAS officer) बनने के बाद उन्हें सबसे पहले देश की महिलाओं की सुरक्षा पर काम करना है. अनु को हरियाणा के चीफ मिनिस्टर मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर बधाई दी और लिखा कि अनु कुमारी की इस सफलता से हरियाणा की लड़कियां को प्रेरणा मिलेगी.
हरियाणा की बेटी अनु कुमारी को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक शुभकामनाएं। आशा करता हूँ कि आपसे प्रेरणा लेकर प्रदेश की बेटियाँ निरंतर उच्च लक्ष्य प्राप्त करने को प्रेरित होंगी। #UPSC #BetiyonKaHaryana
— Manohar Lal (@mlkhattar) April 27, 2018
देखें वीडियो - हैदराबाद के अनुदीप ने UPSC में किया टॉप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं