Tulsi Face Pack: चेहरे पर चांदी सा दिखने लगेगा निखार, बनाकर लगाएं तुलसी से फेस पैक

Tulsi For Glowing Skin: जानिए घर पर किस तरह तुलसी के फेस पैक्स बनाकर लगाए जा सकते हैं. चमकदार और खिली-खिली दिखने लगेगी स्किन.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Tulsi Face Pack For Glow: निखरी त्वचा के लिए लगाएं तुलसी. 

Skin Care: घर के आंगन में उगने वाली तुलसी कई तरह से काम में आती है. इसे खानपान में इस्तेमाल किया जा सकता है, सर्दी-जुकाम दूर करने वाली चाय में डाला जा सकता है और हेयर केयर के साथ-साथ स्किन केयर में भी तुलसी का इस्तेमाल हो सकता है. यहां जानिए किस तरह तुलसी से बने फेस पैक्स (Tulsi Face Packs) को चेहरे पर निखार पाने के लिए लगाया जा सकता है. इसके औषधीय गुण त्वचा के लिए अच्छे साबित होते हैं. फेस पैक बनाने के कई तरीके हैं लेकिन उनके बारे में जानने से पहले आपको पता होना चाहिए किस तरह तुलसी का पाउडर बनाया जाता है. इस पाउडर में ही अलग-अलग चीजें मिलाकर फेस पैक बनाया जाएगा. तुलसी का पाउडर बनाने के लिए तुलसी को धूप में सुखा लें और फिर मिक्सर में पीस लें. 

केले से बने ये फेस पैक्स स्किन के लिए होते हैं कमाल, Banana Face Packs से निखर जाएगी त्वचा


निखरी त्वचा के लिए तुलसी फेस पैक | Tulsi Face Pack For Glowing Skin 

तुलसी और हल्दी 


हल्दी स्किन को क्लेंज करने के लिए अच्छी है. तुलसी और हल्दी को साथ मिलाकर लगाने पर चेहरे की टैनिंग और पिंग्मेंटेशन हल्की होती है. इस फेस पैक को बनाने के लिए तुलसी के पाउडर (Tulsi Powder) में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पानी से पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर 10 से 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. 

तुलसी और दूध 


झाइयां दूर कर चमकदार त्वचा पाने के लिए यह फेस पैक बनाकर लगाएं. इसे बनाने के लिए कटोरी में 2 चम्मच तुलसी का पाउडर, एक चम्मच पिसा ओट्स और एक चम्मच दूध डालें. अब पानी के साथ पेस्ट बनाकर चेहरे पर 15 मिनट चेहरे पर लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें. 

Advertisement

तुलसी और नीम 


अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे या पिंपल्स (Pimples) हैं तो यह फेस पैक आपके लिए परफेक्ट है. बराबर मात्रा में तुलसी और नीम के पत्तों का पाउडर मिलाएं और पानी या फिर गुलाबजल से फेस पैक तैयार कर लें. इस पेस्ट में आप कुछ बूंदे नींबू के रस की भी डाल सकते हैं. 10 मिनट चेहरे पर लगाए रखें. मुंह धो लेने के बाद कुछ देर धूप में निकलने से परहेज करें. 

Advertisement

तुलसी और बेसन 


साफ और ग्लोइंग स्किन के लिए बेसन (Besan) और तुलसी का फेस मास्क (Face Mask) बनाएं. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच तुलसी के पाउडर में एक चम्मच बेसन और एक चम्मच भरकर ही शहद डालकर मिला लें. इसे मिक्स करके चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद पानी से चेहरा धो लें. आपका चेहरा निखरने लगेगा.

Advertisement

नहीं बढ़ते बाल तो कुछ हेयर मास्क बनाकर लगा सकती हैं आप, होने लगती है Hair Growth 


अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP में BJP Waqf पर क्या करने जा रही है जिससे विरोधी दलों को दिखने लगा खतरा?
Topics mentioned in this article