टमाटर से एक नहीं बल्कि पूरे 4 तरह के स्क्रब्स बनाकर लगा सकती हैं आप, मुरझाया हुआ चेहरा भी तुरंत खिल जाएगा 

Tomato Scrubs: त्वचा को निखारने में टमाटर का भी बेहतरीन असर दिख सकता है. बस आपको इसका सही तरह से इस्तेमाल करना आना चाहिए. यहां जानिए कैसे बनाते हैं टमाटर से स्क्रब. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Tomato Scrubs For Glowing Skin: इस तरह चुटकियों में बनकर तैयार हो जाएगा टमाटर का स्क्रब. 

DIY Scrub: टमाटर खानपान का तो खास हिस्सा है ही लेकिन यह स्किन केयर में भी कई तरह से काम आ सकता है. ना सिर्फ चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटाने बल्कि टैनिंग दूर करके चेहरा निखारने के लिए भी टमाटर (Tomato) का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे त्वचा की अच्छी सफाई तो होती ही है साथ ही स्किन को निखार मिलता है सो अलग. टमाटर में विटामिन ए, के और सी के साथ ही लाइकोपीन होता है जो त्वचा को एंटी-एजिंग गुण देता है. इसके इस्तेमाल से त्वचा एक्सफोलिएट होती है और स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स की भी छुट्टी हो जाती है. जानिए चेहरे पर लगाने के लिए किन-किन तरीकों से बनाए जा सकते हैं टमाटर के स्क्रब.

दादी-नानी का यह उबटन चेहरे पर लाएगा ऐसा निखार कि नुस्खा पूछते नहीं थकेंगे लोग, आप भी सीख लीजिए बनाना 

त्वचा को निखारने के लिए टमाटर के स्क्रब | Tomato Scrubs To Brighten Skin

टमाटर और दही 

एक कटोरी में एक चम्मच टमाटर का गूदा और 2 चम्मच दही मिला लें. दही और टमाटर का स्क्रब (Tomato Scrub) त्वचा पर चमक ला देता है. इस स्क्रब को चेहरे पर 2 से 3 मिनट के लिए मलें और आप चाहे तो इसे फेस मास्क की तरह चेहरे पर 10 मिनट लगाए भी रख सकते हैं. झाइयां हटाने में भी यह स्क्रब असरदार है. 

Advertisement

सफेद बालों को काला बनाने के लिए कलौंजी में मिलाकर लगा लीजिए यह चीज, White Hair की दिक्कत हो जाएगी दूर

Advertisement
टमाटर और चीनी 

चीनी (Sugar) के साथ टमाटर का स्क्रब बनाकर लगाने पर त्वचा की सतह के अंदर दबे ब्लैकहेड्स भी निकल जाते हैं. इस स्क्रब को बनाना और इस्तेमाल करना बेहद आसान है. स्क्रब बनाने के लिए आधा टमाटर लेकर उसमें एक चम्मच चीनी डाल लीजिए. अब टमाटर को जस का तस उठाकर चेहरे पर मलिए. इस तरह टमाटर को चेहरे पर हल्के हाथ से मलने पर स्किन बेहतर तरह से एक्सफोलिएट होती है. इस स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार किया जा सकता है. 

Advertisement
टमाटर और ग्रीन टी 

ग्रीन टी एंटी-ऑक्सीडेंट्स के साथ-साथ एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों और एंटी-माइक्रोबियल गुणों से भी भरपूर होती है. इसके इस्तेमाल से चेहरे पर ताजगी आती है. टमाटर और ग्रीन टी को साथ मिलाकर लगाने के लिए एक चम्मच ग्रीन टी में एक चम्मच चीनी और एक चम्मच ही टमाटर का गूदा मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथों से डेढ़ मिनट मलने के बाद धो लें. 

Advertisement
टमाटर और एलोवेरा 

ताजा टमाटर और ताजा एलोवेरा के गूदे से बनाए जाने वाला यह स्क्रब त्वचा को बिल्कुल फेशियल जैसा ग्लो देता है. इस स्क्रब को बनाने के लिए एक चम्मच टमाटर के गूदे में 3 चम्मच एलोवेरा (Aloe Vera) मिला लें. इसे मिक्स करके चेहरे पर मलें. इस मिश्रण को फेस पैक की तरह 10 से 15 मिनट लगाए रखने पर भी स्किन निखर जाती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: क्या इस बार भी लोकसभा के विपरीत होंगे विधानसभा के नतीजे? | Data Centre
Topics mentioned in this article