त्वचा को डिटॉक्सिफाई करेंगे संतरे के 4 फेस पैक्स, निखरने लगेगा चेहरा और दिखेगी चमक 

Orange Face Masks: संतरे से बने फेस मास्क चेहरे से दाग-धब्बे हटाकर स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं. घर पर इन फेस मास्क को तैयार करना भी बेहद आसान है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Face Pack For Glowing Skin: चेहरा निखारेगा संतरे का फेस पैक. 

Skin Care: विटामिन सी से भरपूर संतरा स्किन की दिक्कतों को लंबे समय से दूर करता आ रहा है. इस चलते फेस सीरम से लेकर क्रीम और टोनर आदि में भी संतरे का इस्तेमाल किया जाता है. आयुर्वेदिक नुस्खों में भी संतरे को शामिल किया जाता है. चेहरे पर दाग-धब्बे, झाइयां, डेड स्किन सेल्स और पिंपल्स को हटाने के लिए और निखार, चमक और स्किन को मुलायम बनाने के लिए आप भी संतरे के फेस पैक (Orange Face Pack) बनाकर लगा सकते हैं. इन फेस पैक में संतरे के रस, संतरे के गूदे और संतरे के छिलके का इस्तेमाल होता है. 

Rujuta Diwekar से जानिए टीनेज में चेहरे पर निकलने वाले दानों को दूर करने के तरीके, Acne कुछ दिन में हो जाएंगे कम

दमकती त्वचा के लिए संतरे के फेस पैक्स | Orange Face Packs For Glowing Skin 

संतरा और केला 


इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको एक केले और एक संतरे की जरूरत होगी. सबसे पहले संतरे और केले को साथ में पीस लें. इस मिश्रण को चेहरे पर कम से कम 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. चेहरे को हल्के हाथों से पोंछे और मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें. 

Advertisement

बेसन और संतरा 


इस फेस पैक से चेहरे का पीएच बैलेंस सामान्य होने में मदद मिलती है. स्किन की पिग्मेंटेशन यानी झाइयों पर इसका सबसे अच्छा असर दिखता है. एक कटोरी लें और उसमें एक चम्मच बेसन का पाउडर, एक चम्मच गुलाबजल और 2 चम्मच संतरे का रस (Orange Juice) मिला लें. इसे चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखें और फिर धोकर छुड़ा लें. 

Advertisement

नारियल का तेल और संतरा 


स्किन को नमी देकर मुलायम बनाने के लिए इस फेस पैक को बनाएं. इसे बनाना बेहद आसान है और यह सर्दियों में लगाने के लिए एकदम परफेक्ट भी है. एक चम्मच नारियल के तेल में एक संतरे का गूदा मिला लें. इस मिश्रण को आधा घंटा लगाए रखने के बाद धोएं.  

Advertisement

हल्दी और संतरा 

एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर इस फेस पैक को पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए लगाएं. संतरे के छिलके (Orange Peel) को धूप में सुखाकर पीस लें और पाउडर तैयार करें. इसके बाद एक चुटकी हल्दी को 1 चम्मच संतरे के पाउडर में मिलाएं और गुलाबजल के साथ पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. 

Advertisement

Teeth Whitening: पीले दांत चमकने लगेंगे मोती जैसे, बस लगाकर देख लीजिए घर की कुछ चीजें

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Naxal Encounter: सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को किया ढेर, 100 IED बम किए गए डिफ्यूज
Topics mentioned in this article