Skin Care: स्किन के लिए सही सीरम खरीदना थोड़ा मुश्किल भी लग सकता है. आपको अपने स्किन टाइप, स्किन की दिक्कतों और स्किन की जरूरतों का खास ख्याल रखना पड़ता है. किसी भी चीज में जरा सी चूक हो तो स्किन को लेने के देने पड़ जाते हैं. लेकिन, सही सीरम (Serum) आपकी त्वचा के लिए चमत्कार की तरह भी काम कर सकता है. यहां जानिए किस तरह के सीरम कौनसे स्किन टाइप (Skin Type) के लिए अच्छे होते हैं और किन दिक्क्तों को दूर करने के लिए किस एक्टिव इंग्रीडिएंट का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है.
कच्चा दूध बालों पर दिखाता है कमाल का असर, इस तरह लगा लिया तो Soft Hair चुटकियों में पा लेंगी आप
कैसे चुनें सही सीरम | How To Choose Right Serum
विटामिन सी सीरम
मार्केट में सबसे अच्छे एंटी-ऑक्सीडेंट सीरम में से एक है विटामिन सी सीरम. इसका इस्तेमाल लगभग हर स्किन टाइप के लोग कर सकते हैं. इसे लगाने पर एलर्जी का खतरा सबसे कम रहता है और यह स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाता है. इसके साथ ही, चेहरे पर पड़ने वाली झाइयां, धूप के निशान और एक्ने मार्क्स इस विटामिन सी सीरम (Vitamin C Serum) से दूर हो जाते हैं.
डल स्किन के लिए हायल्युरोनिक एसिड वाले फेस सीरम सबसे सही रहते हैं. जिनकी स्किन ऑयली और एक्ने प्रोन (Acne Prone Skin) है उनके लिए यह सीरम बेस्ट होता है. यह स्किन को फ्रेश, निखरी हुई और बेदाग बनाता है और साथ ही त्वचा को नमी देता है. इस सीरम से स्किन के पोर्स यानी छिद्रों में गंदगी नहीं भरती.
इस एंटी-एजिंग सीरम का इस्तेमाल सावधानी से किया जाता है. आपको इसे धीरे-धीरे अपने स्किन केयर में ढालना होता है. इसके इस्तेमाल के एक या 2 हफ्तों में ही इसका असर नहीं दिखता इसलिए संयम बनाए रखना भी जरूरी है. हालांकि, फाइन लाइंस और झुर्रियों को दूर करने में इसका असर बेहद अच्छा दिखता है.
AHA यानी अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड और BHA बीटा हाइड्रोक्सी एसिड सीरम एक्सफोलिएटिंग सीरम हैं जो ऑयली (Oily Skin) और एक्ने प्रोन स्किन के लिए सबसे सही रहते हैं. इस सीरम का असर टैनिंग कम होने, ओपन पोर्स छोटे होने और डार्क स्पोट्स कम करने में भी नजर आता है. यह केमिकल एक्सफोलिएंट है इसलिए इसका इस्तेमाल हर दिन करना जरूरी नहीं होता.
- सीरम लगाने का सबसे सही तरीका है कि आप इसे चेहरा धोने के 4 से 5 मिनटों के भीतर ही लगा लें.
- सुबह और शाम को लगाए जाने वाले सीरम के बारे में जान लें और उन्हें मिक्स ना करें.
- अगर आपकी स्किन ऑयली है तो सीरम रेग्यूलर मॉइश्चराइजर की तरह लगाया जा सकता है.
- अगर स्किन ड्राई हो तो सीरम मॉइश्चराइजर के अंदर लेयर करके लगाएं.
- रात के सीरम में बहुत ज्यादा प्रोडक्ट्स (Products) को सीरम के ऊपर लेयर ना करें.
- सीरम को रगड़कर या बहुत ज्यादा घिस कर ना लगाएं.
- सीरम हमेशा साफ हाथों से लगाएं.
- सीरम के इस्तेमाल से पहले एक बार पैच टेस्ट करें.
इस स्क्रब से दूर होगा चेहरे का रूखापन, डेड स्किन सेल्स हटाने में भी असरदार है Homemade Scrub
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.