कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है. ऐसे में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे लोग और पुलिस अधिकारी ही असली सुपरहीरो की तरह नागरिकों की मदद कर रहे हैं और अपने घरों से बाहर निकल कर देश की जनता के लिए काम कर रहे हैं. इसी बीच एक महिला पुलिसकर्मी की कहानी काफी वायरल हो रही है. दरअसल, यह महिला पुलिसकर्मी दिनभर अपनी ड्यूटी करती है और फिर शाम में ड्यूटी खत्म होने के बाद जरूरतमंद लोगों के लिए मास्क सिलती हैं और उन्हें देती हैं.
अनिल बिसवाल नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस महिला कॉन्स्टेबल की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में अनिल बिसवाल ने लिखा, ''महिला पुलिसकर्मी का नाम सृष्टि स्रोतिया है. सृष्टि मध्यप्रदेश के सुरई ग्रामीण पुलिस थाने में कार्यरत हैं और वह अपनी ड्यूटी के बाद जरूरतमंद लोगों के लिए मास्क बनाती हैं. ये मास्क वह उन लोगों के लिए बना रही हैं जिनके पास मास्क नहीं हैं''.
She is Srusti Srotiya, a police inspector in Sugar District of Madhya Pradesh. After her duty overs, she is preparing masks in her rest times for public. She is distributing those to the people who has no masks.
— Anil Biswal (@BiswalAnil) April 6, 2020
Salute to Srotiya Ji ????#IndiaFightsCorona #CoronaHarega pic.twitter.com/OvbUb3PXT3
सृष्टि के साथ काम करने वाले पुलिसकर्मी भी उसके इस कदम से बेहद खुश हैं और सभी उसकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. ट्विटर पर भी लोग सृष्टि की काफी सराहना कर रहे हैं.
Inspirational people
— Punyashloka (@punyaoffline) April 6, 2020
great, really HATTSOFF to her
— HHL ADVERTISING (HELLO HELPLINE ADVERTISING) (@aryanhhl) April 7, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं