विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2020

ड्यूटी के बाद ये महिला पुलिसकर्मी बनाती है जरूरतमंदो के लिए मास्क, देखें Viral Photo

यह महिला पुलिसकर्मी दिनभर अपनी ड्यूटी करती है और फिर शाम में ड्यूटी खत्म होने के बाद जरूरतमंद लोगों के लिए मास्क सिलती हैं और उन्हें देती हैं.

ड्यूटी के बाद ये महिला पुलिसकर्मी बनाती है जरूरतमंदो के लिए मास्क, देखें Viral Photo
इस महिला कॉन्स्टेबल की तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है. ऐसे में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे लोग और पुलिस अधिकारी ही असली सुपरहीरो की तरह नागरिकों की मदद कर रहे हैं और अपने घरों से बाहर निकल कर देश की जनता के लिए काम कर रहे हैं. इसी बीच एक महिला पुलिसकर्मी की कहानी काफी वायरल हो रही है. दरअसल, यह महिला पुलिसकर्मी दिनभर अपनी ड्यूटी करती है और फिर शाम में ड्यूटी खत्म होने के बाद जरूरतमंद लोगों के लिए मास्क सिलती हैं और उन्हें देती हैं.

अनिल बिसवाल नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस महिला कॉन्स्टेबल की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में अनिल बिसवाल ने लिखा, ''महिला पुलिसकर्मी का नाम सृष्टि स्रोतिया है. सृष्टि मध्यप्रदेश के सुरई ग्रामीण पुलिस थाने में कार्यरत हैं और वह अपनी ड्यूटी के बाद जरूरतमंद लोगों के लिए मास्क बनाती हैं. ये मास्क वह उन लोगों के लिए बना रही हैं जिनके पास मास्क नहीं हैं''. 

सृष्टि के साथ काम करने वाले पुलिसकर्मी भी उसके इस कदम से बेहद खुश हैं और सभी उसकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. ट्विटर पर भी लोग सृष्टि की काफी सराहना कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com