इन फूड को करें बच्चों की डाइट में शामिल, दिमाग होगा तेज और पढ़ाई में भी लगेगा मन

Kids health : बच्चों के तेज दिमाग के लिए आपको बच्चों की डाइट में कुछ ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए, जिससे उन्हें भरपूर पोषण मिल सके.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Diet food : बच्चों को अगर इंटेलिजेंट बनाना है तो रोज सुबह उन्हें खाली पेट भीगा बादाम खिलाएं.

Kids Diet : हर मां-बाप की एक परेशानी बहुत आम होती है कि बच्चे का पढ़ने में मन नहीं लगता है, कुछ याद करता है भूल जाता है, चीजें जल्दी समझ नहीं पाता है आदि. बच्चों की इन परेशानियों के पीछ कई कारण हो सकते हैं जिसमें से एक होता है खान पान. बच्चे की ग्रोथ में सही डाइट मुख्य भूमिका निभाती है. इसलिए उनके भोजन में सभी पोषक तत्वों (nutrients) का होना बहुत जरूरी होता है. तो चलिए जानते हैं किन चीजों को उनकी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए.

बच्चों की डाइट में क्या करें शामिल

- बच्चों को अगर इंटेलिजेंट बनाना है तो रोज सुबह उन्हें खाली पेट भीगा बादाम खिलाएं. यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है. ओमेगा 3 फैटी एसिड वाले फ्रूट भी बच्चों को खिलाएं. ये सभी तत्व दिमाग को तेज करने में मदद करते हैं. जैसे- सोयाबीन, राजमा, अखरोट, अलसी के बीज, नट्स, एडामे बीन्स आदि.

-बनाना शेक भी आप अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं. यह बच्चों का वजन भी बढ़ाने में मदद करता है और उन्हें स्वस्थ भी रखता है.

- दाल का सेवन भी अच्छा माना जाता है. बच्चों को रोज सुबह दाल का पानी पिलाएं. इससे बच्चों को भरपूर प्रोटीन मिलेगा. हरी सब्जियां बच्चों की डाइट में जरूर करें शामिल. आपको ब्रोकली, आलू, मटर, पालक और पत्तागोभी का नियमित सेवन कराना चाहिए.

- घी और मक्खन भी बच्चों की डाइट में शामिल कर देना चाहिए. इससे बच्चा एनर्जेटिक बना रहता है. इससे मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं.

Featured Video Of The Day
Waqf Act: Supreme Court की सुनवाई पर वकील विष्णु शंकर ने सवाल उठाया | NDTV India
Topics mentioned in this article