विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2022

Kitchen Hacks: ये 6 पीलिंग हैक्स से किचन में काम करना हो जाएगा आसान, आज ही बनाएं इन्हें अपने Lifestyle का हिस्सा

Vegetable Peeler Hacks: इन आसान हैक्स की मदद से आप अपने साधारण से पीलर को कई तरीकों से इस्तेमाल में ला सकते हैं.

Kitchen Hacks: ये 6 पीलिंग हैक्स से किचन में काम करना हो जाएगा आसान, आज ही बनाएं इन्हें अपने Lifestyle का हिस्सा
Kitchen Hacks: ये पीलिंग हैक्स किचन के काम को मजेदार बना देंगे.

Vegetable Peeler Hacks: किचन एक ऐसी जगह है जहां हम सभी को रोजाना जाना ही पड़ता है. चाहे आप कितने ही व्यस्त या थके हुए क्यों ना हो अपने किचन से मुंह नहीं मोड़ सकते. लेकिन, एक काम है जो आप कर सकते हैं और वो है किचन के कामों को आसान बना लेना. हम सभी के घर में वेजीटेबल पीलर जरूर होता है, लेकिन ये पीलर सिर्फ सब्जी छीलने के ही काम नहीं आता बल्कि इसे इस्तेमाल करने के और भी तरीके हैं. ये कुछ ऐसे ही 6 किचन हैक्स हैं जो इस पीलर की मदद से आपका काम किचन में पहले से कई ज्यादा आसान बना देंगे. 

वेजीटेबल पीलर को इस्तेमाल करने के अलग-अलग तरीके | Different Ways To Use Vegetable Peeler  

प्याज काटना 

प्याज को पतला और लंबा काटने में मेहनत और समय दोनों ही बहुत जाता है. आप प्याज को पीलर की मदद से सलाद के लिए आसानी से एकदम पतला काट सकते हैं. 

फ्रोजन बटर को स्लाइस करने के लिए 

अगर सुबह-सुबह फ्रिज से निकाला हुआ मक्खन एकदम जमा हुआ है तो उसे वेजेटेबल पीलर से स्लाइस कर लें. 

ड्रिंक्स के लिए सिटरस स्किन 

अगर आप अपनी कॉकटेल ड्रिंक्स या फ्रूट जूस को सुंदर शक्ल और स्वाद दोनों देना चाहते हैं तो इस पीलर से सिटरस फलों जैसे संतरे या नीबू की स्किन को स्ट्रिप्स में निकाल कर ड्रिंक्स में डाल सकते हैं. 

1i3sscig
सेलेरी स्किन हटाना 

सेलेरी की स्किन यानी उसके रेशे खाने में हर किसी को पसंद नहीं आते. अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो इसकी स्किन को पीलर से निकाल लीजिए और क्रंची सेलेरी का मजा उठाइए. 

मोटी मिर्च के बीज निकालना 

इस मोटी मिर्च का इस्तेमाल अक्सर पकौड़े या आचार बनाने में होता है. आपका पीलर अगर आगे से नुकीला है तो आप इससे मिर्च के बीज भी निकाल सकते हैं. 

चीज श्रेड करना 

पास्ता या सैंडविच के लिए चीज को श्रेड करना भी एक काम है. इस छोटे से काम के लिए बड़ा सा श्रेडर निकालने की बजाय पीलर से ये काम आप बेहद सरल तरीके से कर सकते हैं. 

kjbl43eo

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com