रात में खाना खाने के बाद कहीं आप भी तो नहीं करते ये 4 गलतियां, इनसे बढ़ने लगता है वजन

Weight Gain Mistakes: जाने-अनजाने लोग रात के समय ऐसे कुछ काम कर देते हैं जो वजन बढ़ने की वजह बनते हैं. यहां जानिए इन वजन बढ़ाने वाली गलतियों के बारे में. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Mistakes That Make You Gain Weight: रात में किए जाने वाले कुछ काम बढ़ाने लगते हैं वजन. 

Dinner Mistakes: वजन घटाना और वजन को सामान्य बनाए रखना दोनों ही कठिन काम हैं. कई बार हम मोटे नहीं होते हैं लेकिन फिर भी खुद को ऐसा लगने लगता है जैसे वजन बढ़ने लगा है. इसका कारण कुछ छोटी-मोटी गलतियां हैं जो शरीर को फिट नहीं रहने देती हैं. यहां ऐसी ही कुछ डिनर के बाद की गई गलतियों का जिक्र किया जा रहा है जो वजन घटाने (Weight Loss) में बाधा बनती हैं और जिनकी वजह से शरीर का वजन लगातार बढ़ता रहता है. अगर आप भी यही गलतियां करते हैं तो बेहतर है समय रहते संभल जाएं. 

मां को बेटे से कभी नहीं कहनी चाहिए ये 4 बातें, लाडले के मन पर लगती है गहरी चोट 

डिनर के बाद नहीं करने चाहिए ये काम | Things You Should Not Do After Dinner 

खाना खाते ही सो जाना 

सोने से कम से कम एक से दो घंटे पहले खाना खाया जाना सही रहता है. अगर आप खाना खाते ही लेट जाएंगे या सो जाएंगे तो इससे खाना सही तरह से नहीं पचेगा. इससे पाचन संबंधी दिक्कतें, कब्ज, ब्लोटिंग और वजन बढ़ने (Weight Gain) की दिक्कत भी हो सकती है. 

बालों पर जम गया है डैंड्रफ तो सिर धोने से पहले बस इस चीज को 20 मिनट रखें लगाकर, सफेद रूसी नहीं आएगी नजर 

Advertisement
स्नैक्स या कुछ मीठा खाना 

खाना खा लेने के बाद कई बार कुछ स्नैक्स या कुछ मीठा खाने का बहुत मन करता है, लेकिन यह लेट नाइट स्नैकिंग वजन बढ़ने का कारण बन सकती है. वहीं, खाना खा लेने के बाद मीठा खाने पर तो वजन पर इसका सीधा असर पड़ता है. 

Advertisement
खाते ही किसी एक्टिविटी में लग जाना 

डिनर करने के तुरंत बाद नाचने-गाने जैसी एक्टविटीज से बचना चाहिए. आप एकदम से ही फिजिकल एक्टिविटी (Physical Activity) में लग जाते हैं तो असहजता महसूस हो सकती है. इससे पेट में दर्द होने लगता है और अपच की दिक्कत भी हो जाती है. ऐसा करने पर खाने के पोषक तत्व शरीर को नहीं मिलते और हाई कैलोरी वजन पर असर डालती है. 

Advertisement
सही समय पर डिनर ना करना 

कहते हैं कि शरीर की अपनी बायलॉजिकल क्लॉक होती है जिसके अनुसार शरीर काम करता है. रात में 8-9 बजे तक डिनर करने को सबसे सही माना जाता है. लेकिन, बहुत से लोग 10-11 बजे तक डिनर करते हैं. ऐसा करने पर वजन में इजाफा होता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Dalit पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी पर पथराव, दूल्हे को घोड़े से नीचे गिराया
Topics mentioned in this article