लॉकडाउन (Lockdown) के बीच अगर कुछ अच्छा है तो वो है नीला आसामन, उसमें चमकते चांद-तारे, साफ हवा और चिड़ियों की चहचहाट. हालांकि हम सब अपने घरों में बंद है, लेकिन कुछ न कुछ ऐसा हो ही रहा है जो हमें यह बताने के लिए काफी है कि अब भी बहुत कुछ बचा है जिसे सराहा जा सकता है. कुछ ऐसी चीजें हैं जो हमें बताती हैं कि वाकई ये जिंदगी बहुत खूबसूरत है और हमें हर दिन इसको खुलकर जीना चाहिए. ऐसा ही कुछ मंगलवार की रात आसमान में हुआ जब उसमें साल का सबसे बड़ा चांद दिखाई दिया. जी हां, 7 अप्रैल को चांद धरती के बेहद करीब था, जिसे पिंक सुपरमून (Pink Super Moon) कहा जाता है. भारत में भी लोगों ने अपने-अपने घरों की छतों और बाल्कनी से इस खूबसूरत चांद का दीदार किया. अगर आप किसी वजह से इस इस सुपरमून (Super Moon) का दीदार नहीं कर पाए तो फिक्र की कोई बात नहीं है क्योंकि इसकी बेहद खूबसूरत तस्वीरों को कैमरे पर कैद किया जा चुका है.
क्या होता है सुपरमून?
जब चांद और धरती के बीच की दूरी सबसे कम हो जाती है और चंद्रमा की चमक बढ़ जाती है, उस परिस्थिति में चांद को सुपरमून (Supermoon) कहा जाता है. इस दौराना चांद रोज़ाना की तुलना में 14 फीसद ज्यादा बड़ा और 30 फीसद तक ज्यादा चमकीला दिखाई देता है.
क्या है पिंक सुपरमून?
पिंक सुपरमून सिर्फ एक नाम है, जिसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण नहीं है. दरअसल, अमेरिका और कनाडा में इस मौसम में उगने वाले एक फूल की वजह से इसे पिंक सुपरमून कहा जाता है. इस फूल का नाम है- फ्लॉक्स सुबुलाता (Phlox Subulata). इसे मॉस पिंक भी कहते हैं. इसके नाम पर ही इस सीजन में दिखने वाले सुपरमून को पिंक सुपरमून कहा गया है. इसका मतलब ये नहीं है कि चांद गुलाबी रंग का दिखेगा.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पिंक सुपरमून की तस्वीरों को शेयर किया है.
Capturing 2020's brightest ‘super' pink moon #supermoon
— ً (@raphaelmiguel) April 7, 2020
6:53 PM, 4/7/2020
Canon PowerShot SX520 HS pic.twitter.com/t6rwV9OPnD
2020's brightest #supermoon at 9:33 PM, 4/7/2020
— ً (@raphaelmiguel) April 7, 2020
Shot using Canon PowerShot SX520 HS
Hopefully, I could catch its peak later at 2AM. pic.twitter.com/DCFFFS1zER
Captured a little while ago; around 8pm. #supermoon pic.twitter.com/2hFRAev2H7
— Wazana Tennakoon (@imWazNotWas) April 7, 2020
SAY HI TO THE MOON!
— DAVE GRACIADAS (@davegraciadas4) April 7, 2020
April 7 | New Moon | Biggest Moon in 2020
PS. BRIGHTEN UP YOUR SCREEN.#SUPERMOON
(Video on Tiktok @thedavevisuals) pic.twitter.com/0JE9qOdBRe
The rising April Full Pink Moon over Antipolo in Rizal. pic.twitter.com/SBHBO2FpJv
— Raffy Tima (@raffytima) April 7, 2020
Here's a little reminder to keep shining amidst the darkest days. ✨
— Monica Infiesto (@monicainfiesto) April 7, 2020
A teaser shot of tonight's #SuperMoon.
: @monicainfiesto pic.twitter.com/8pHojE1IdD
#supermoon in Depok, Indonesia. 8th of April 2020.
— Dimdan (@dimdan12) April 7, 2020
Left were taken using Nikon D610 + Nikkor 85mm F1.8. ISO 100, SS400, F11
Right were taken using Galaxy Note 9 Pro Camera + mini binocular. pic.twitter.com/c5MgSyRUpb
Here's a little reminder to keep shining amidst the darkest days.
— Shvan (@shvanszangana) April 7, 2020
A teaser shot of tonight's #SuperMoon pic.twitter.com/bc2rwCdkFk
बहरहाल, हम तो यही कहेंगे कि काली रात में आसमान पर जिस तरह चांद चमक रहा है उसी तरह इस संकट की इस घड़ी में भी हमें चमकना है और सकारात्मक बने रहना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं