विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2020

सनी लियोन ने बेटी के साथ शेयर किया यह Cute Video, कहा...

वीडियो के कैप्शन में सनी ने लिखा, ''निशा इस सो प्रिटी!! आई एम ए लकी मॉमी...विद ए स्वीटेस्ट हार्ट...''

सनी लियोन ने बेटी के साथ शेयर किया यह Cute Video, कहा...
सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है.
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) ने बेटी निशा के साथ हाल ही में अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक बेहत ही क्यूट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, लकी मॉम के पास इतनी-इतनी खूबसूरत बेटी है. वीडियो में सनी और निशा दोनों ही स्माइल करते हुए दिखाई दे रहे हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

वीडियो के कैप्शन में सनी ने लिखा, ''निशा इस सो प्रिटी!! आई एम ए लकी मॉमी...विद ए स्वीटेस्ट हार्ट...'' 

यहां देखें वीडियो:

गौरतलब है कि सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने साल 2017 में निशा को गोद लिया था. इसके बाद अब सनी के तीन बच्चे हैं. सनी के बच्चों का नाम निशा, नोहा और अश्हर है. कुछ वक्त पहले सनी ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि बच्चों को मास्क पहनाना बहुत मुश्किल है.

यह एक नया दौर है और यह बहुत दुख की बात है कि ''मेरे बच्चों को अब इस तरह से जीना पड़ेगा... लेकिन यह बहुत जरूरी भी है''. उन्होंने आगे लिखा था, 'बच्चों को मास्क पहनना सिखा रहे हैं...''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: