विज्ञापन
This Article is From May 29, 2018

गर्मियों की छुट्टियों को बच्चों के लिए यादगार बनाने के 5 सुपर बेस्ट तरीके

पेरेंट्स अपनी बचपन की यादों को बच्चों से शेयर करें. आपकी इन बातों को जान बच्चे भी इससे खुद को जोड़कर देख पाएंगे.

गर्मियों की छुट्टियों को बच्चों के लिए यादगार बनाने के 5 सुपर बेस्ट तरीके
गर्मियों की छुट्टियों का करें ऐसे सदुपयोग
नई दिल्ली: बच्चों के लिए सबसे अच्छा समय होता है गर्मियों की छुट्टियां. इन छुट्टियों में वो हर दिन कुछ नया सीख पाते हैं और अपने परिवार के और कोल्ज़ आ पाते हैं. ठीक इसी तरह माता-पिता के लिए भी ये समय बच्चों को अच्छी तरह समझने का होता है. इसीलिए जरूरी है कि गर्मियों की इन छुट्टियों को बरबाद करने के बजाय कुछ ऐसा किया जाए जिससे ये समय बच्चों के लिए यादगार बन पाए. यहां जानें 5 सुपर बेस्ट तरीकों के बारे में जिससे ये वेकेशन हमेशा के लिए मेमोरेबल बन जाएंगे.  

1. पुराने समय को जिंदा करें
पेरेंट्स अपनी बचपन की यादों को बच्चों से शेयर करें. आपकी इन बातों को जान बच्चे भी इससे खुद को जोड़कर देख पाएंगे. गर्मी की छुट्टियों का मतलब सिर्फ घंटों टीवी देखना, मोबाइल पर बिज़ी रहना और बे सिरपैर की बातों में समय खपाना नहीं होता. इस समय में बच्चों से जितना बात कर पाएं उतना अच्छा. अपना बचपन, स्कूल, मस्ती, दोस्त, एग्ज़ाम का समय का एक्सपीरिएंस और खेल जैसी तमाम चीज़ों के बारे बात करें. 

बच्चों के सिर में दर्द, थकान, पेट में दर्द और दस्त होना इस बीमारी के हैं लक्षण, डॉक्टर बता रहे हैं इलाज

2. खेलों से लगाव
हम सभी 24 घंटे सातों दिन ऐसी में रहने के आदि हो गए हैं लेकिन जरा याद कीजिए हम सभी ऐसे स्कूलों में पढ़कर बड़े हुए हैं जहां एयरकंडीशनर जैसी कोई सुविधा नहीं हुआ करती थी, इसके बावजूद हमारी इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) आज के बच्चों की तुलना में कहीं ज्यादा मजबूत हुआ करती थी. कोई भी व्यक्ति भरी गर्म दुपहरी में अपने बच्चे को घर से बाहर पार्क में खेलने नहीं भेजना चाहेगा, लेकिन अगर आपका बच्चा केवल इनडोर एक्टिविटीज में ही व्यस्त रहेगा तो इस बात की आशंका रहेगी की वह समाज में घुल मिल न पाए.

गांव के बच्चे शहरी बच्चों के मुकाबले इस चीज़ में आगे, जानें क्या

3. प्रकृति की गोद
च्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाया जाए और उन्हें प्रकृति के साथ रिश्ता बनाने में मदद की जाए. तकनीकी बाधाओं से दूर किसी नेचर कैम्प में बिताया गया एक हफ्ता बच्चों के मन में प्रकृति मां के लिए प्रेम का बीज बोने में बड़ी प्रेरणा का काम करेगा और उन्हें संतुलित व अच्छी जिंदगी जीने के लिए प्रकृति तथा पर्यावरण के महत्व को समझने का मौका भी देगा. नेचर कैम्प के अन्य फायदों में शामिल हैं. आराम करने, बांटने, खोजने और प्रकृति के बारे में ढेर सारी अद्भुत बातें सीखने के लिए मिलने वाला ढेर सारा समयए नेचर फोटोग्राफी, बर्ड वॉचिंग और इकोफ्रेंडली माहौल का आनंद लेना. पैरेंट्सए यही समय है अपने बच्चे को प्रकृति के करीब लाने का.

इंडिया के इन 2 शहरों में सबसे ज्यादा लोग जाते हैं छुट्टियां मनाने​

4. पढ़ने का आनंद
किताबों से अच्छा और सच्चा दोस्त और कोई नहीं होता. बच्चों में कम होती पढ़ने की आदत दुनिया भर में चिंता का विषय है. पढ़ने की आदत बच्चे की शिक्षा में केंद्रबिंदु की तरह होती है और यह बच्चे को स्कूल के बाद की जिंदगी के लिए तैयार होने का अवसर देती है. यह बच्चों को भावनात्मक तौर पर, सामाजिक तौर पर, बुद्धिमता के स्तर पर और सांस्कृतिक स्तर पर विकसित होने में मदद करती है. 

5. दिमाग को तैयार करें
अगर आपका बच्चा 3-5 साल की उम्र का है, तो आपके पास करने को बहुत कुछ है. इन प्यारे, नन्हें बदमाशों को किसी चीज में व्यस्त करना एक कठिन काम है.ऐसे में प्ले सेट्स बच्चों को प्रोग्रामिंग की दुनिया में कल्पनाशीलता और खोज के लिए प्रोत्साहित करते हैं और जेंडर-न्यूट्रल खेल उपलब्ध करवाते हैं जो बच्चे की रचनात्मकताए समीक्षात्मक विचार क्षमताएं अंतरिक्ष संबंधी जागरूकता और कम्युनिकेशन स्किल में इजाफा करते हैं.

यह टिप्स यूफियस लर्निग के मार्केटिंग सहायक उपाध्यक्ष विकास शर्मा और नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य इंद्रा कोहली ने दिए हैं. (इनपुट-आईएएनएस)

देखें वीडियो - गर्मी के चलते स्कूलों में छुट्टियां बढ़ीं
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com