विज्ञापन
This Article is From May 14, 2023

Summer skin care tips : गर्मियों में चेहरे पर क्या लगाए यह सोचकर हैं परेशान, तो यह चीजें लगाना कर दें शुरू, स्किन चमक जाएगी

Garmiyo me face par kya lagana chahiye : गर्मी में चेहरे का हो गया है बुरा हाल और सोच रहे हैं क्या लगाएं, तो यह चीजें आज से लगाना कर दें शुरू. जल्द ही लौट आएगी चेहरे की चमक.

Summer skin care tips : गर्मियों में चेहरे पर क्या लगाए यह सोचकर हैं परेशान, तो यह चीजें लगाना कर दें शुरू, स्किन चमक जाएगी
Skin care in summer : समर में चेहरे की चमक खो गई है तो यह लगाना कर दें शुरू.

Summer Skin Care: गर्मियों (Summer Skin care tips) में स्किन चिपचिपी और बेजान सी नजर आने लगती है. बाहर धूल मिट्टी और प्रदूषण की वजह से चेहरे पर गंदगी जम जाती है और वह डल नजर आने लगता है. ऐसे में गर्मियों के इन दिनों में अपने साथ ही अपनी स्किन का ख्याल (Skin Care) रखना भी जरूरी हो जाता है. बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं, ऐसे में नेचुरल चीजों के साथ भी चेहरे की देखभाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि गर्मियों में किस तरह और किन चीजों के साथ आप अपने फेस का ख्याल रख सकते हैं.

दादी-नानी का सुझाया यह हेयर पैक सफेद बालों को बना देगा गहरा काला, घर में बस 2 चीजों को मिलाकर कर लें तैयार
aarubj7g

गर्मियों में ग्लोइंग स्किन पर लगाएं ये 4 चीजें (Apply these 4 things on glowing skin in summer)

एलोवेरा
एलोवेरा के पौधे से ताजा जेल निकाल कर उसे अपने फेस पर लगाएं, इससे चेहरा क्लीन और मॉइस्चराइज होता है. रात में सोने से पहले जेल को फेस पर लगाएं और दस मिनट बाद चेहरा साफ कर लें.

दही
दही से फेस पर जमीं गंदगी को अंदर से साफ किया जा सकता. दही सन टैन से भी बचाती है और मुंहासों से भी स्किन को बचाती है. गर्मी में होने वाली जलन और रैश से भी दही राहत देती है. आप दही के साथ बेसन या शहद को मिलाकर इसे फेस पर अप्लाई कर सकते हैं.

cgm7s43

Photo Credit: istock

12वीं में 97 पर्सेंट, आईआईटी एंट्रेंस और आईएएस की तैयारी, स्कूल फोटो में है बॉलीवुड की सबसे पढ़ी-लिखी और टॉप एक्ट्रेस, पहचाना आपने?

मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सदियों से स्किन केयर के लिए किया जा रहा है. गर्मियों में चेहरे को ठंडक पहुंचाने और इसे क्लीन करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ ही एक्स्ट्रा ऑयल को भी निकालती है.

8rasfhio

गुलाब जल
गुलाब जल भी एक नेचुरल इंग्रीडिएंट है जो आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है. गुलाब जल न सिर्फ चेहरे पर ग्लो लाता है बल्कि इसे हाइड्रेटेड रखता है और इसे क्लीन भी करता है.

अस्वीकरण : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

वेब सीरीज 'सास-बहू और फ्लेमिंगो' है बहुत मसाला शो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com