Sore Throat: जब गर्मियों का मौसम जाने लगता है और बरसात का मौसम पूरे खुमार पर होता है तो कई तरह के इंफेक्शन और गले में दर्द जैसी दिक्कतें होने लगती हैं. गला बैठने पर बोलने में दिक्कत होती है, खाना निगलने में तकलीफ होती है और सूजन भी होने लगती है. अब हर छोटी दिक्कत पर दवाई या एंटीबैक्टीरियल दवाइयां तो नहीं खाई जा सकती हैं. ऐसे में गले की दिक्कत को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय आजमाए जा सकते हैं. इन घरेलू नुस्खों (Home Remedies) को आजमाना भी बेहद आसान है.
शरीर में दर्द के बाद हो रहा है बुखार तो अपनाना शुरू कर दीजिए ये घरेलू उपाय, Body Ache हो जाएगा दूर
बैठा गला ठीक करने के घरेलू उपाय | Sore Throat Home Remedies
नमक का पानीबैठे गले की दिक्कत को दूर करने में नमक का पानी (Salt Water) बेहद असरदार होता है. नमक के पानी से गरारा करने पर गला साफ होता है, इंफ्लेमेशन कम होती है और मुंह में जमा बैक्टीरिया निकल जाता है. गले में अगर बलगम जमी होती है तो उसे दूर करने में भी नमक का पानी फायदा दिखाता है.
शहद के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण, एंटीमाइक्रोबियल गुण और एंटी-ऑक्सीडेंट्स गले की दिक्कतों में कमाल के साबित होते हैं. बहुत से कफ सीरप में भी शहद (Honey) का इस्तेमाल देखने को मिलता है. एक चम्मच शहद को खाने पर गले के दर्द में राहत मिल सकती है. इसके अलावा, अदरक के साथ शहद खाया जा सकता है. इस बात का खास ध्यान रहे कि आप एक साल से छोटे बच्चे को शहद खाने के लिए ना दें.
छोटे टुकड़ों में अदरक (Ginger) को काटिए और एक कप पानी में उबालकर पी लीजिए. इसमें स्वाद के लिए हल्का शहद भी डाला जा सकता है. इससे बैठा गला ठीक होने लगता है और सूजन से भी राहत मिल जाती है.
अदरक और नींबू के रस के साथ सेवन से गले को आराम मिलता है. आपको 2 से 3 चम्मच अदरक का जूस और बराबर मात्रा में ही नींबू का रस साथ लेकर मिलाना है. इस मिश्रित रस को पीने पर गले की दिक्कतें दूर होती हैं. दिन में 2 बार इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है.
लहसुन और शहदलहसुन सूजन को कम करने में असर दिखाता है. गला सूज गया है या फिर गला बैठने (Gala Baithne) के साथ-साथ गले में दर्द है तो लहसुन को हल्का भूनकर शहद के साथ खाया जा सकता है. लहसुन को सादा भी भूनकर खा सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
रणवीर सिंह के साथ स्पॉट हुईं आलिया भट्ट