सोनम और आनंद में हैं ये 7 बातें कॉमन
नई दिल्ली:
सोनम कपूर आनंद आहूजा से 8 मई को शादी कर रही हैं. आनंद दिल्ली के बिज़नेसमैन हैं और देश के सबसे बड़े एक्सपोर्ट हाउस शाही एक्सपोर्ट के मालिक हरिश आहूजा के पोते हैं, और फिलहाल आनंद शाही एक्सपोर्ट मैनेजिग डायरेक्टर हैं. वहीं, सोनम कपूर बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस और अनिल कपूर की बड़ी बेटी हैं. साल 2017 में उन्हें फिल्म नीरजा के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया. यहां जानिए सोनम और आनंद से जुड़ी वो कॉमन बातें, जिन्हें बहुत कम ही लोग जानते होंगे.
सोनम के पति के पास है 173 करोड़ का बंगला, वो भी दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में
1. आनंद आहूजा का फैशन ब्रैंड है BHANE. सोनम कपूर ने भी अपनी बहन के साथ मिलकर लेबल Rheson की शुरुआत की.
जब सोनम कपूर ने पहनें अपने होने वाले पति के कपड़े! देखें PHOTOS
2. आनंद आहूजा भी अपने घर के बड़े बेटे हैं और सोनम कपूर भी घर में बड़ी हैं.
3. सोनम कपूर को भी कूल कैज़ुअल लुक पसंद है, ठीक वैसे ही आनंद भी हमेशा कैज़ुअल लुक में ही नज़र आते हैं.
4. आनंद आहूजा और सोनम कपूर दोनों का ही फेवरेट कलर ब्लैल एंड व्हाइट है, इसका सबूत इन दोनों के इंस्टाग्राम फीड पर देखा जा सकता है.
सोनम कपूर के हाथों पर सजी मेहंदी, आनंद आहूजा को गले लगाकर खूब किया डांस; देखें Video
5. सोनम और आनंद दोनों ही काफी स्टाइलिश हैं. दोनों का ही परफेक्ट यूथ आइकन हैं. इन दोनों की स्टाइल की झलक इनके लेबल में दिखती है.
6. सोनम कपूर और आनंद आहूजा दोनों ही जाने-माने परिवार से हैं, लेकिन दोनों ने ही अपने दम पर अलग पहचान बनाई. सोनम ने जहां अपनी एक्टिंग के बल पर नेशनल अवॉर्ड जीता. वहीं, आनंद ने भी शाही एक्सपोर्ट में GAP, TOMMY, BHANE और Veg Non-Veg जैसे कई ब्रैंड्स की शुरुआत की.
7. सोनम और आनंद दोनों को ही ट्रैवल करना बेहद पसंद है. इन दोनों की लंदन और पैरिस में ट्रैवल करते हुए कई फोटोज़ इंस्टाग्राम पर मिल जाएंगी.
देखें वीडियो- सोनम के साथ खास मुलाकात
सोनम के पति के पास है 173 करोड़ का बंगला, वो भी दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में
1. आनंद आहूजा का फैशन ब्रैंड है BHANE. सोनम कपूर ने भी अपनी बहन के साथ मिलकर लेबल Rheson की शुरुआत की.
जब सोनम कपूर ने पहनें अपने होने वाले पति के कपड़े! देखें PHOTOS
2. आनंद आहूजा भी अपने घर के बड़े बेटे हैं और सोनम कपूर भी घर में बड़ी हैं.
3. सोनम कपूर को भी कूल कैज़ुअल लुक पसंद है, ठीक वैसे ही आनंद भी हमेशा कैज़ुअल लुक में ही नज़र आते हैं.
4. आनंद आहूजा और सोनम कपूर दोनों का ही फेवरेट कलर ब्लैल एंड व्हाइट है, इसका सबूत इन दोनों के इंस्टाग्राम फीड पर देखा जा सकता है.
सोनम कपूर के हाथों पर सजी मेहंदी, आनंद आहूजा को गले लगाकर खूब किया डांस; देखें Video
5. सोनम और आनंद दोनों ही काफी स्टाइलिश हैं. दोनों का ही परफेक्ट यूथ आइकन हैं. इन दोनों की स्टाइल की झलक इनके लेबल में दिखती है.
6. सोनम कपूर और आनंद आहूजा दोनों ही जाने-माने परिवार से हैं, लेकिन दोनों ने ही अपने दम पर अलग पहचान बनाई. सोनम ने जहां अपनी एक्टिंग के बल पर नेशनल अवॉर्ड जीता. वहीं, आनंद ने भी शाही एक्सपोर्ट में GAP, TOMMY, BHANE और Veg Non-Veg जैसे कई ब्रैंड्स की शुरुआत की.
7. सोनम और आनंद दोनों को ही ट्रैवल करना बेहद पसंद है. इन दोनों की लंदन और पैरिस में ट्रैवल करते हुए कई फोटोज़ इंस्टाग्राम पर मिल जाएंगी.
देखें वीडियो- सोनम के साथ खास मुलाकात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं