एक्टर, प्रोड्यूसर, राजनेता, पेंटर और न जाने क्या-क्या, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अपने नाम कई सारी उपलब्धियां की हैं. इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को अपनी कुकिंग स्किल्स का कायल बना दिया है. हाल ही में अपनी बेटी के लिए हक्का नूडल्स और चिकन मंचूरियन बनाने के बाद अब उन्होंने मंगलवार को पति जुबिन ईरानी के लिएए एग फ्राइड राइस (Egg Fried Rice) बनाया.
यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने शेयर किया मर्दों की शेविंग करती लड़की का वीडियो
स्मृति ईरानी ने अपने सात लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के लिए एक के बाद एक कई फोटोज़ शेयर कर एग फ्राइड राइस की पूरी रेसिपी बताई. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के जरिए सात स्टेप्स वाली एग रेसिपी शेयर करते हुए लिखा कि "सिर्फ बच्चे ही खाने की फरमाइश नहीं करते."
अपने पति को टैग करते हुए उन्होंने लिखा, "@iamzfi के लिए हाजिर है एग फ्राइड राइस की रेसिपी."
स्टेप 1: अदरक, गाजर और प्याज को बारीक काट लें.
स्टेप 2: हरे प्याज को को काट लें.
स्टेप 3: शिताके मशरूम को गर्म पानी में भिगो लें.
स्टेप 4: चावल उबाल लें.
स्टेप 5: अंडे के साथ सब्जियों को फ्राई कर लें. इसी के साथ स्मृति ईरानी ने सावधान करते हुए लिखा, "सब्जियों को ज्यादा न पकाएं."
स्टेप 6: सब्जियों में चावल, ऑयस्टर सॉस, सॉय सॉस, नमक और काली मिर्च मिलाएं.
स्टेप 7: एग फ्राइड राइस का मजा लें.
आपको बता दें कि स्मृति ईरानी अकसर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मजेदार मीम्स और थ्रोबैक फोटोज़ शेयर करते रहती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं