विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2020

स्‍मृति ईरानी ने पति जुबिन ईरानी के लिए बनाया लजीज Fried Rice, शेयर की रेसिपी

स्‍मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अपने सात लाख इंस्‍टाग्राम फॉलोअर्स के लिए एक के बाद एक कई फोटोज़ शेयर कर एग फ्राइड राइस की पूरी रेसिपी बताई.

स्‍मृति ईरानी ने पति जुबिन ईरानी के लिए बनाया लजीज Fried Rice, शेयर की रेसिपी
पति जुबिन ईरानी के साथ स्‍मृति ईरानी
नई दिल्ली:

एक्‍टर, प्रोड्यूसर, राजनेता, पेंटर और न जाने क्‍या-क्‍या, केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अपने नाम कई सारी उपलब्‍धियां की हैं. इस बार उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम फॉलोअर्स को अपनी कुकिंग स्किल्‍स का कायल बना दिया है. हाल ही में अपनी बेटी के लिए हक्‍का नूडल्‍स और चिकन मंचूरियन बनाने के बाद अब उन्‍होंने मंगलवार को पति जुबिन ईरानी के लिएए एग फ्राइड राइस (Egg Fried Rice) बनाया. 

यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने शेयर किया मर्दों की शेविंग करती लड़की का वीडियो

स्‍मृति ईरानी ने अपने सात लाख इंस्‍टाग्राम फॉलोअर्स के लिए एक के बाद एक कई फोटोज़ शेयर कर एग फ्राइड राइस की पूरी रेसिपी बताई. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरीज़ के जरिए सात स्‍टेप्‍स वाली एग रेसिपी शेयर करते हुए लिखा कि "सिर्फ बच्‍चे ही खाने की फरमाइश नहीं करते." 

अपने पति को टैग करते हुए उन्‍होंने लिखा,  "@iamzfi के लिए हाजिर है एग फ्राइड राइस की रेसिपी."

स्‍टेप 1: अदरक, गाजर और प्‍याज को बारीक काट लें. 

rq1h035k

स्‍टेप 2: हरे प्‍याज को को काट लें.

j5sims1c

स्‍टेप 3: शिताके मशरूम को गर्म पानी में भिगो लें. 

suq4k6pk

स्‍टेप 4: चावल उबाल लें. 

6igf1q3s

स्‍टेप 5: अंडे के साथ सब्‍जियों को फ्राई कर लें. इसी के साथ स्‍मृति ईरानी ने सावधान करते हुए लिखा, "सब्‍जियों को ज्‍यादा न पकाएं." 

78gtqsbc

स्‍टेप 6: सब्‍जियों में चावल, ऑयस्‍टर सॉस, सॉय सॉस, नमक और काली मिर्च मिलाएं. 

48bst64g

स्‍टेप 7: एग फ्राइड राइस का मजा लें. 

4n5tn6b4

आपको बता दें कि स्‍मृति ईरानी अकसर ही अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर मजेदार मीम्‍स और थ्रोबैक फोटोज़ शेयर करते रहती हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Smriti Irani, स्‍मृति ईरानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com