
छोटे घर को यूं दिखाएं बड़ा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दीवारों पर हल्के रंग से पुताई कराएं
ज्यादा कुशन के इस्तेमाल से बचें
जगह घेरने वाले भारी फर्नीचर को हटाएं
एसिडिटी से हैं परेशान? तो घर में मौजूद इन 5 चीज़ों से पाएं आराम
1. घर को थोड़ा बड़ा दिखाने के लिए कम से कम फर्नीचर रखें, इससे घर थोड़ा खुला-खुला नजर आएगा और देखने में अच्छा लगेगा.
2. छोटे फूलों के प्रिंट वाले हल्के रंग के बेड शीट, पर्दे इस्तेमाल करें, जिससे घर में खुलापन लगे. गहरे रंग के पर्दे, कालीन से कमरा क्लॉग हो जाएगा और घुटन जैसा महसूस होगा.
एक मुठ्ठी भीगी हुई मूंगफली, इन 6 बीमारियों से रखेगी दूर
3. दीवारों पर हल्के रंग से पुताई कराएं. पुताई के दौरान ऐसे हल्के रंगों का चयन करें जिससे इनका संयोजन अच्छा लगे.
4. भारी कालीन के बजाय हल्के रंग का खूबसूरत डिजाइन वाला गलीचा बिछाएं.
5. छोटे शयनकक्ष में बेड पर अनावश्यक सामान नहीं रखें. अगर आप कम्फर्टर या रजाई इस्तेमाल में ला रही हैं तो उसके साथ दो तकिए रखें और अतिरिक्त कुशन के इस्तेमाल से बचें.
6. बैठक कमरे में जमीन पर आरामदायक गद्दा बिछा दें और इसके साथ बढ़िया कुशन और ट्यूब पिलो रखें.
PHOTOS: चलता-फिरता महल है ये गाड़ी, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ऐसे घूम रहे हैं दुनिया
7. ज्यादा जगह घेरने वाले भारी फर्नीचर के बजाय कम जगह लेने वाले फर्नीचर, मेज का इस्तेमाल करें.
8. फर्श पर ज्यादा सामान की भीड़ से बचने के लिए वॉल माउंटेड रैक (दीवार में फिट हो जाने वाले रैक) लगाएं. इससे काफी स्पेस मिलेगा.
9. सामान से भरे छोटे कमरे में सोफा के बजाय खूबसूरत डिजाइन वाली कुर्सियां लगाएं, इससे आपके घर को सुंदर और अलग लुक मिलेगा. (इनपुट - आईएएनएस)
देखें वीडियो - कैसे सजाएं अपने घर को...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं